साल 2017 के फ़रवरी (12 फ़रवरी-18 फ़रवरी) महीने का दूसरा सप्ताह है। ऐसे में विभिन्न राशि वाले जातक यह जानना चाहेंगे कि उनका आने वाला सप्ताह कैसा होगा। ताकि उसके मुताबिक वह अपने कार्य कर सके। ऐसे में महागुरु गौरव मित्तल बता रहे हैं कि अलग-अलग राशियों के लिए 12 फ़रवरी (रविवार) से 18 फ़रवरी (शनिवार) का दिन कैसा रहेगा। इस सप्ताह मिथुन राशि वालों का भाग्य पूरी तरह से उनका साथ देगा। व्यापार में नई संभावनाएं तलाशी जा सकती हैं, कार्य स्थल पर अपने लक्ष्यों के निर्धारण और उनकी प्राप्ति को लेकर समर्पित रहेंगे, रुके कार्यों को गति मिलेगी, कार्यक्षेत्र में काम का बोझ बना रहेगा। शेयर मार्केट में निवेश करना शुभ साबित हो सकता है। इस हफ्ते प्रेम संदर्भों में थोड़ी एहतियात की जरूरत रहेगी। वहीं दूसरी ओर कर्क वालों के लिए यह सप्ताह निवेश करने के लिए अच्छा नहीं है। बिजनेस में कुछ नुकसान हो सकता है, प्रयासों से ही आय में इज़ाफ़ा होना संभव है। आध्यात्म की ओर आपकी रुचि बढ़ सकती है। इस सप्ताह छात्रों को अधिक मेहनत करने की जरूरत है। एकाग्रता बनाए रखें। परिवार के किसी सदस्य का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है अथवा घर में किसी से अनबन हो सकती है, वाणी पर संयम रखें।
क्या कहता है आपका इस हफ्ते (12 फ़रवरी-18 फ़रवरी) का राशिफल, देखें वीडियो
इस सप्ताह सितारे वृषभ राशिवाले के साथ हैं, आर्थिक पक्ष से यह सप्ताह मजबूत है, कारोबार में बढ़ोत्तरी होगी, आपकी आर्थिक उन्नति के संकेत मिल रहे हैं।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
Updated:

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा yearly-astrology समाचार (Yearlyastrology News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 11-02-2017 at 20:31 IST