कारोबार में मुनाफा नहीं होने से कई बार हमें बड़ा नुकसान उठना पड़ता है और इससे कई बार उभर पाना मुश्किल हो जाता है। कारोबार के नुकसान के पीछे वास्तु दोष हो सकते हैं। आज हम कारोबार में हो रहे नुकसान को दूर करने के लिए वास्तु उपाय बताएंगे, जिससे आपके कारोबार में तरक्की हो सकती है।
1. ऑफिस में किसी कमरे के दरवाजे के सामने टेबल नहीं रखनी चाहिए। दरवाजे के सामने की जगह खाली छोड़ना शुभ माना जाता है।
2. ऑफिस में मालिक का कमरा पहले नहीं होना चाहिए। ऐसा होने पर कारोबार में नुकसान होने की आशंका होती है।
[jwplayer LrOAKyAu-gkfBj45V]
3. दुकान या ऑफिस की दीवारों पर गहरा रंग करने से बचना चाहिए। हल्के रंग जैसे- सफेद, क्रीम, पीला का प्रयोग करना अच्छा होता है। ऐसा करने ऑफिस या दुकान में नकारात्मक ऊर्जा नहीं बढ़ती है।
4. ऑफिस में पानी उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए।
5. कारोबार संबंधी कागजात, कम्प्यूटर, बिजली से जुड़ी मशीनों को दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए।