ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में ग्रहों की दशा जानकर व्यक्ति के भावी जीवनसाथी के बारे में पता किया जा सकता है। कुंडली देखकर हम भावी जीवनसाथी के गुण, अवगुण के बारे में जान सकते हैं। लड़की की जन्मकुंडली के सप्तम भाव से जीवनसाथी के बारे में पता किया जा सकता है। हर इंसान की ख्वाहिश होती है की उसे अच्छा सुंदर, आकर्षक व्यक्तित्व और गुणी जीवनसाथी मिलें, लेकिन ऐसा कुडंली में शुभ ग्रहों के कारण होता है। आइए जानते हैं कुंडली में ग्रहों की स्थिति से भावी जीवनसाथी के बारे में –
1. अगर किसी कन्या की कुंडली के सप्तम भाव में मंगल उच्च का हो तो ऐसी कन्या को जीवनसाथी गुणी मिलता है और पुलिस या सेना में काम करने वाला मिल सकता है।
2. यदि कुंडली के सप्तम भाव में धनु का गुरु हो तो ऐसी लड़की को जीवनसाथी, सुंदर, गुणी, कारोबारी, शिक्षक मिल सकता है।
3. यदि कुंडली में मंगल के साथ शनि विद्यमान हो तो ऐसी कन्या को वियोग का योग होता है।
4. यदि कुंडली में शुक्र के साथ शनि मौजूद हो तो ऐसी कन्या को वर सांवला, सुंदर, आकर्षक, मिलेगा। वह धनवान हो सकता है।
[jwplayer 0CVUaaiL-gkfBj45V]
5. सप्तमेश सप्तम भाव में उच्च का हो तो ऐसी कन्या को भाग्यशाली वर मिलता है। ऐसा कन्या को शादी के बाद बहुत लाभ मिलता है।
6. यदि कुंडली में सप्तमेश शुक्र उच्च का होकर द्वादश भाव में हो तो उस कन्या का ससुराल मायके से काफी दूर होगा। लेकिन जीवनसाथी सुंदर होगा।
7. यदि कुंडली के सप्तम भाव में शनि विद्यमान हो तो उस व्यक्ति को अपनी उम्र का जीवनसाथी मिलता है लेकिन उसका रंग सांवला भी हो सकता है।