हर इंसान सुंदर दिखना चाहता है। इसके लिए वह कई तरह के उपाय करता है लेकिन सुंदरता हर इंसान को नहीं मिलती है। सुंदरता पर कुंडली में मौजूद ग्रहों का प्रभाव होता है। आज हम आपको बताएंगे सुंदरता के ज्योतिषी उपाय-

हीरा- हीरा शुक्र को निखारने में मदद करता है। इससे आपकी आवाज, आपके रंग और आपकी आंखों के रंग में निखार आता है। सुंदरता पाने के लिए हीरा धारण करना चाहिए।

शुक्र बीज मंत्र का जाप – शुक्र बीज मंत्र का जाप करने से लोगों के दिलों में आपकी प्रति आपकी इज्जत बढे़गी। शुक्र बीज मंत्र – ‘ऊं द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम: ‘

मां लक्ष्मी की पूजा – मां लक्ष्मी सौंदर्य की देवी है। इसलिए मां लक्ष्मी की पूजा करने से इंसान की सुंदरता में निखार आता है।

दही और कपड़ों का दान – दही और कपड़ा दान देने से आपकी सीरत में निखार आने लगता है। इससे आपके भाग्य भी खुल सकता है।

[jwplayer LrOAKyAu-gkfBj45V]

शुक्रवार व्रत – मां लक्ष्मी की उपासना के लिए शुक्रवार को व्रत करें। इससे आपके सुंदरता में बदलाव आएगा।

छमुखी रुद्राक्ष- यह भगवान शिव का प्रिय होता है। इसको धारण करने से इंसान के व्यक्तित्व में निखार आता है।