यह सप्ताह कार्य क्षेत्र में आपको सफलता पाने के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है, कार्य स्थल पर प्रमोशन या प्रशंसा मिलने के आसार हैं। बिजनेस टूर या प्रॉपर्टी खरीदने के लिए बाहर जाना पड़े तो अवश्य जाएं। यदि जातक विवाहित है तो इस सप्ताह आपको वैवाहिक जीवन में प्रेम और रोमांस का आनंद प्राप्त होगा, जीवनसाथी के साथ आप शानदार समय व्यतीत करेंगे। पारिवारिक जीवन में सामंजस्य की स्थिति देखने को मिलेगी। इस सप्ताह छात्रों को पढ़ाई में समस्या आ सकती है, मेहनत करने के लिए तैयार रहना होगा। परिवार में सब कुशल मंगल रहेगा, पारिवारिक जीवन में ख़ुशियाँ बनी रहेंगी। इस सप्ताह सेहत के मामले में ध्यान रखने की जरुरत है, पुरानी बीमारी इस सप्ताह आपको परेशान कर सकती है। धार्मिक अथवा पवित्र कार्यों में धन का ख़र्च संभव है। समाज में आपका मान सम्मान बढ़ेगा।
राशि स्वामी: मंगल | शुभ रत्न: मूंगा | शुभ रुद्राक्ष: तीन मुखी | शुभ दिशा: दक्षिण
सप्ताह को अच्छा बनाने के उपाय:
– प्रति दिन सुबह हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।
– मंदिर में मिठाई दान करें, हनुमान जी को चोला चढ़ाएं ।
– प्रतिदिन तांबे के पात्र से सूर्य को अर्घ्य दें।
– बेल मूल धारण करें।
– शुक्रवार को कन्याओं को मिश्री और खीर खिलाएं।
– चिड़ियों को दाना डालें।
– गायत्री मंत्र का पाठ करने में मदद मिलेगी।
– भाइयों का सदा आदर करना चाहिए, अपनी वाणी पर संयम रखना चाहिए और हमेशा सबसे प्यार से बात करना चाहिए।
– वटवृक्ष की जड़ में मीठा दूध चढ़ाएं ।
– रात को सर के पास पानी रखकर सोएं और इस जल को सुबह पेड़ में डाल दें।
– कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए।
– शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी देन और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करे।
वृषभ राशिफल (28 जनवरी – 03 फरवरी): इस सप्ताह मिल सकती है नौकरी, बढ़ सकती है इनकम
कन्या राशिफल (28 जनवरी – 03 फरवरी): इस सप्ताह भाग्य का साथ मिलेगा, कारोबार में होगी तरक्की
धनु राशिफल (28 जनवरी – 03 फरवरी): इस सप्ताह ना लें वित्तीय फैसले, वैवाहिक जीवन में आ सकती है नीरसता
तुला राशिफल (28 जनवरी – 03 फरवरी): इस सप्ताह लेंगे अच्छे निर्णय, मिल सकता है धन लाभ
धनु राशिफल (28 जनवरी – 03 फरवरी): इस सप्ताह ना लें वित्तीय फैसले, वैवाहिक जीवन में आ सकती है नीरसता
मकर राशिफल (28 जनवरी – 03 फरवरी): इस सप्ताह बढ़ेगा मान-सम्मान, निवेश से मिलेगा लाभ
कर्क राशिफल (28 जनवरी – 03 फरवरी): इस सप्ताह मिल सकता है प्रमोशन, रिश्तों में आएगी मधुरता
[jwplayer 0lNqDQoy-gkfBj45V]