इस सप्ताह मेष राशि के जातकों के लिए अच्छा रहेगा, भाग्य आपके साथ है, सकारात्मक परिणाम मिलेंगे परन्तु ख़र्चा भी थोड़ा बढ़ सकता है। समय शेयर या नई प्रॉपर्टी खरीदने के लिए शुभ है। यदि जातक विवाहित है तो इस सप्ताह आपको वैवाहिक जीवन में प्रेम और रोमांस का आनंद प्राप्त होगा, जीवनसाथी के साथ आप शानदार समय व्यतीत करेंगे, प्यार का इजहार करने के लिए यह समय अच्छा है। पारिवारिक जीवन में भी मधुरता बनी रहेगी। इस सप्ताह करियर की राह में अभी आपको और पसीने बहाने होंगे, एकाग्रता बनाने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी। पारिवारिक जीवन में ख़ुशियाँ बनी रहेंगी। इस सप्ताह सेहत के मामले में ध्यान रखने की जरुरत है, वाहन चलाते समय या सड़क पार करते समय बेहद सतर्क रहें।

राशि स्वामी: मंगल | शुभ रत्न: मूंगा | शुभ रुद्राक्ष: तीन मुखी | शुभ दिशा: दक्षिण

[jwplayer aIKKNhld-gkfBj45V]

सप्ताह को अच्छा बनाने के उपाय:

– प्रति दिन सुबह हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।
– मंदिर में मिठाई दान करें, हनुमान जी को चोला चड़ाए ।
– प्रतिदिन तांबे के पात्र से सूर्य को अर्घ्य दें।
– बेल मूल धारण करें।
– शुक्रवार को कन्याओं को मिश्री और खीर खिलाएं।
– चिड़ियों को दाना डालें।
– गायत्री मंत्र का पाठ करने में मदद मिलेगी।
– भाइयों का सदा आदर करना चाहिए, अपनी वाणी पर संयम रखना चाहिए और हमेशा सबसे प्यार से बात करना चाहिए।
– वटवृक्ष की जड़ में मीठा दूध चढ़ाएं ।
– रात को सर के पास पानी रखकर सोएं और इस जल को सुबह पेड़ में डाल दें।
– कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए।
– शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी देन और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करे।

तुला राशिफल (04 फरवरी- 10 फरवरी): इस सप्ताह मिलेगा आकस्मिक लाभ, वैवाहिक जीवन में रहेगी मधुरता

मीन राशिफल (04 फरवरी- 10 फरवरी): इस सप्ताह धन की करें बचत, कार्यक्षेत्र में कर पाएंगे अच्छा प्रर्दशन

कुंभ राशिफल (04 फरवरी- 10 फरवरी): इस सप्ताह कर सकते हैं नया काम शुरू, प्रॉपर्टी से मिलेगा लाभ

मकर राशिफल (04 फरवरी- 10 फरवरी): इस सप्ताह मिलेगा मान-सम्मान, परिवार को मिलेगा सहयोग

धनु राशिफल (04 फरवरी- 10 फरवरी): इस सप्ताह करनी पड़ेगी कड़ी मेहनत, आर्थिक निवेश से मिलेगा फायदा

वृश्चिक राशिफल (04 फरवरी- 10 फरवरी): इस सप्ताह करनी पड़ेगी कड़ी मेहनत, आर्थिक निवेश से मिलेगा फायदा

कन्या राशिफल (04 फरवरी- 10 फरवरी): इस सप्ताह मिलेगी आर्थिक तरक्की, निवेश करने से बचें

सिंह राशिफल (04 फरवरी- 10 फरवरी): इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में मिलेगा सम्मान, मिल सकता है आर्थिक लाभ

कर्क राशिफल (04 फरवरी- 10 फरवरी): इस सप्ताह मिल सकता है आर्थिक लाभ, मिल सकती है नई जॉब

मिथुन राशिफल (04 फरवरी- 10 फरवरी): इस सप्ताह गुस्से पर रखें कंट्रोल, लेन-देन में बरतें सावधानी

वृषभ राशिफल (04 फरवरी- 10 फरवरी): इस सप्ताह पूंजी निवेश से मिलेगा फायदा, पार्टनर से रिश्ते होंगे मधुर