इस सप्ताह आप कार्य के प्रति दृढ़-निश्चयी रहेंगे, मुनाफ़े के भी अच्छे योग बनेंगे, आय के तो बेहतर योग हैं। नई नौकरी मिलने की आशा है। किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्यान देने का प्रयास करना चाहिए, यदि किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें आपको सफलता मिलेगी। यह सप्ताह प्रेम संबंधों के लिए बेहद अनुकूल और सकारात्मक रहेगा, प्रेमी युगल एक-दूसरे के साथ अच्छा समय गुजारेंगे। आपका पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा। सेहत के मामले में इस सप्ताह ध्यान रखने की जरुरत है, आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं रह सकती हैं, माँ एवं जीवन साथी के स्वास्थ्य में गिरावट देखी जा सकती है, उनका ख़्याल रखें।

राशि स्वामी: मंगल | शुभ रत्न: मूंगा | शुभ रुद्राक्ष: तीन मुखी | शुभ दिशा: दक्षिण

सप्ताह को अच्छा बनाने के उपाय- 
1) प्रति दिन सुबह हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।
2) मंदिर में मिठाई दान करें, हनुमान जी को चोला चड़ाए ।
3) अपने घर में लाल पुष्प वाले पौधे या पेड़ लगा कर उनकी देखभाल करनी चाहिए।
4) चिड़ियों को दाना डालें।
5) हमेशा एक लाल रंग रूमाल या नैपकिन ले।
6) गायत्री मंत्र का पाठ करने में मदद मिलेगी।
7) भाइयों का सदा आदर करना चाहिए, अपनी वाणी पर संयम रखना चाहिए और हमेशा सबसे प्यार से बात करना चाहिए।
8) वटवृक्ष की जड़ में मीठा दूध चढ़ाएं।

[jwplayer mIVj9TVw-gkfBj45V]

9) रात को सर के पास पानी रखकर सोएं और इस जल को सुबह पेड़ में डाल दें।
10) कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए।
11) शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी देन और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करें।

वृष राशिफल (26 नवंबर – 02 दिसंबर) : इस सप्ताह खर्च होगा अधिक धन, स्वास्थ्य का ध्यान रखें

मिथुन राशिफल, (26 नवंबर – 02 दिसंबर) : मित्रों से हो सकता है विवाद, इस सप्ताह अधिक मेहनत करने की जरूरत

कर्क राशिफल (26 नवंबर – 02 दिसंबर) : सभी कार्य होंगे पूरे, बढ़ सकती है आपकी सैलरी

सिंह राशिफल (26 नवंबर – 02 दिसंबर) : इस सप्ताह लव लाइफ रहेगी रोमांस से भरपूर, कारोबार में मिल सकता है मुनाफा

कन्या राशिफल (26 नवंबर – 02 दिसंबर): रुका हुआ धन मिल सकता है वापस, पैसों के लेन-देन में बरतें सावधानी

तुला राशिफल (26 नवंबर – 02 दिसंबर) : इस सप्ताह किस्मत देगी आपका साथ, परिवार में रहेगी सुख-शांति

वृश्चिक राशिफल (26 नवंबर – 02 दिसंबर) : वैवाहिक जीवन रहेगा सुखी, वाहन चलाते समय रहें बेहद सतर्क

धनु राशिफल (26 नवंबर – 02 दिसंबर) : वाद-विवाद से रहें दूर, लव लाइफ होगी ठीक

मकर राशिफल (26 नवंबर – 02 दिसंबर) : अधिकारियों से मिलेगी प्रशंसा, आध्यात्म के प्रति बढ़ेगी आपकी रुचि

कुंभ राशिफल (26 नवंबर – 02 दिसंबर) : इस सप्ताह स्वास्थ्य का रखें ख्याल, प्रॉपर्टी से मिल सकता है लाभ

मीन राशिफल (26 नवंबर – 02 दिसंबर): इस सप्ताह शेयर मार्केट में निवेश से मिलेगा फायदा, ऑफिस में होगी आपके काम की तारीफ