इस सप्ताह किस्मत साथ देगी, अर्थ मामलों में कई सफलताएं प्राप्त होंगी। धन लाभ के योग हैं, कार्यक्षेत्र में लाभ होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। व्यापार में नई संभावनाएं तलाशी जा सकती हैं। यह सप्ताह विद्यार्थियों के लिए अच्छा रहेगा, विद्यार्थियों के लिए भी यह समय आगे की योजना बनाने के लिए शुभ है। वैवाहिक जीवन में आपको प्रेम और रोमांस का मिश्रण देखने को मिलेगा, परिवार से भरपूर सहयोग मिलेगा, सामंजस्य की स्थिति बनी रहेगी। स्वास्थ्य के लिहाज से यह सप्ताह सामान्य रहेगा, बीमार लोगों का स्वास्थ्य अच्छा होगा और मन खुश रहेगा।
राशि स्वामी: शनि | शुभ रत्न: नीलम | शुभ रुद्राक्ष: सात मुखी रुद्राक्ष | शुभ दिशा: पश्चिम
[jwplayer NCKQ9xOa-gkfBj45V]
सप्ताह को अच्छा बनाने के उपाय:
– हनुमान जी को मंगलवार को लड्डू का भोग लगावें ।
– भगवान गणेश की नियमित रूप से पूजा करें और उन्हें दूर्वा एवं मोदक चढ़ाएँ।
– श्री गणपति अथर्वशीर्ष स्त्रोत का पाठ करें।
– काले कपड़े में धतूरे की जड़ बांधकर गले या हाथ में शनिवार के दिन बाँधें।
– मंगलवार एवं शनिवार को चमड़े, लकड़ी की वस्तुएं व किसी भी प्रकार का तेल नहीं खरीदना चाहिए, दाढ़ी व बाल नहीं कटवाने चाहिएं।
– किसी दु:खी व्यक्ति के आंसू अपने हाथों से पोंछने चाहिएं।
– पीपल के पेड़ में तिल्ली के तेल का दीपक जलाना चाहिए।
– नौकरों, वृद्धों एवं गरीबों का सम्मान करना चाहिए।
– बंदरों की सेवा और केले के पेड़ में दूध देना चाइये।
– कुत्तों की सेवा करनी चाइये।
– गाय व बैल को दूध-चावल खिलाना चाइये।
– अंधजनों को भोजन करना चाहिए और शराब से दूर रहना चाहिए।
– कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए।
– शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी देन और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करे।
तुला राशिफल (04 फरवरी- 10 फरवरी): इस सप्ताह मिलेगा आकस्मिक लाभ, वैवाहिक जीवन में रहेगी मधुरता
मीन राशिफल (04 फरवरी- 10 फरवरी): इस सप्ताह धन की करें बचत, कार्यक्षेत्र में कर पाएंगे अच्छा प्रर्दशन
कुंभ राशिफल (04 फरवरी- 10 फरवरी): इस सप्ताह कर सकते हैं नया काम शुरू, प्रॉपर्टी से मिलेगा लाभ
धनु राशिफल (04 फरवरी- 10 फरवरी): इस सप्ताह करनी पड़ेगी कड़ी मेहनत, आर्थिक निवेश से मिलेगा फायदा
वृश्चिक राशिफल (04 फरवरी- 10 फरवरी): इस सप्ताह करनी पड़ेगी कड़ी मेहनत, आर्थिक निवेश से मिलेगा फायदा
कन्या राशिफल (04 फरवरी- 10 फरवरी): इस सप्ताह मिलेगी आर्थिक तरक्की, निवेश करने से बचें
सिंह राशिफल (04 फरवरी- 10 फरवरी): इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में मिलेगा सम्मान, मिल सकता है आर्थिक लाभ
कर्क राशिफल (04 फरवरी- 10 फरवरी): इस सप्ताह मिल सकता है आर्थिक लाभ, मिल सकती है नई जॉब
मिथुन राशिफल (04 फरवरी- 10 फरवरी): इस सप्ताह गुस्से पर रखें कंट्रोल, लेन-देन में बरतें सावधानी
मेष राशिफल (04 फरवरी- 10 फरवरी): इस सप्ताह किस्मत देगी आपका साथ, खर्चे बढ़ेंगे