सांसारिक धर्म अपना रहे पति-पत्नी के बीच लड़ाई होना एक आम बात हो गई है। कई बार यह लड़ाई इस हद तक बढ़ जाती है कि दोनों अलग होने का फैसला भी कर लेते हैं। यदि आपके साथ भी इसी तरह की प्रॉब्लम हैं तो आप ये कुछ उपाय अपना सकते हैं, जिससे आपके वैवाहिक जीवन में सुधार आ सकता है।
1. हर गुरुवार को केले की पूजा करें और गरीब लोगों में केले बांटे।
2. नाभि और सिर पर केसर का तिलक लगाएं
3. बेसन के लड्डू को विष्णु मंदिर में चढ़ाएं और कन्याओं में बांटें।
4. गाय को चने की दाल और गुड़ खिलाना चाहिए।
5. चने को भिगोकर गाय को खिलाएं।
[jwplayer D2eoMAZF-gkfBj45V]
ये उपाय कर आप अपने वैवाहिक जीवन को अच्छा बना सकते हो। इसके साथ ही अपने विचारों में बदलाव लेने से भी आपके पार्टनर से कभी लड़ाई नहीं। साथ पार्टनर की बात को समझकर उन पर विचार करना चाहिए।