मार्गशीर्ष महीने के 11 दिन बाद उत्पन्ना एकादशी मनाई जाती है। इस साल यह एकादशी 14 नवंबर को है। इस दिन लोग उपवास कर भगवान विष्णु की उपासना करते हैं। यह एकादशी देवउठनी एकादशी के बाद आती है। इस एकादशी को सभी एकादशी में सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। शास्त्रों के मुताबिक इस दिन देवी एकादशी का जन्म हुआ था। इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। शास्त्रों के मुताबिक मंगलवार को हनुमानजी और मंगलदेव की पूजा की लिए खास दिन माना गया है। आइए जानते हैं इस एकादशी और मंगलवार के योग में कौन-कौन से उपाय करने चाहिए –

1. गेहूं के आटे को गूंथकर उससे दीपक बनाएं। इसमें तेल डालकर हनुमानजी के सामने दीपक जलाएं। ऐसा करने से हमारे जीवन में परेशानियां कम हो जाती है।

2. इस मंगलवार हनुमान जी के सामने एक नारियल को अपने सिर पर 7 बार वार कर फोड़ दें। इसके बाद भगवान को फूल-प्रसाद चढ़ाएं।

3. इस एकादशी को लाल मसूर की दाल दान करें। ऐसा करने से मंगल ग्रह के दोष शांत हो जाते हैं। मंगलवार को मसूर की दाल शिवलिंग पर चढ़ाएं।

[jwplayer 2Qp9tM6i-gkfBj45V]

4. शिवलिंग पर लाल पुष्प चढ़ाएं। ऐसा करने से मंगल दोष कम हो जाते हैं। साथ ही हनुमानजी के सामने दीपक जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें।

5. इस एकादशी को मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर खिलाएं।