यह सप्ताह आप काम में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे, काम के प्रति आप दृढ़-निश्चयी रहेंगे, सहकर्मियों का सपोर्ट मिलेगा परन्तु कार्य क्षेत्र में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है अतः वित्तीय मामलों से जुड़े फैसले कुछ समय के लिए टाल दें। विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए समय अनुकूल है, आसानी से सफलता प्राप्त होगी। वैवाहिक जीवन में नीरसता आ सकती है, जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर आपका मतभेद हो सकता है, पारिवारिक स्तर सप्ताह काफी काफी उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है, घर के बड़े-बुजुर्गों के किसी विषय पर विवाद हो सकता है अतः गुस्से और आवेश पर नियंत्रण रखें; संयम बनाए रखें। स्वास्थ्य के लिहाज से यह सप्ताह सामान्य रहेगा, परन्तु वाहन सावधानी से चलाएँ। अध्यात्म से आपका जुड़ाव बना रहेगा।
राशि स्वामी :गुरु | शुभ रत्न:पुखराज | शुभ रुद्राक्ष: पांच मुखी रुद्राक्ष | शुभ दिशा: उत्तर पूरब
सप्ताह को अच्छा बनाने के उपाय:
– किसी भी मंदिर या धार्मिक स्थल के सामने से निकलने के दौरान श्रद्धा से अपना सिर झुकाना चाहिए।
– पर-स्त्री एवं पर-पुरुष से सम्बन्ध नहीं रखने चाहिएं।
– गाय को रोटी, गुड़ व चने की दाल खिलानी चाहिए।
– जन्मदिन के मौक़े पर अपने वज़न के हिसाब से सप्त धान्य (7 प्रकार के अनाज) दान करें।
– गले में धतूरे की जड़ धारण करें।
– शनिवार के दिन शाम को पीपल के पेड़ के नीचे सरसो के तेल का दीपक जलाएँ।
– माथे पर हल्दी या चंदन का तिलक लगाये।
– वृद्धों और अनाथों को केले या मिठाई दान करें।
– अधिक सोने के गहने पहने।
– गैर-शाकाहारी भोजन और अल्कोहल से दूर रहें।
– किसी भी नए काम शुरू करने से पहले अपने माता-पिता का आशीर्वाद लें और किसी भी मंदिर में हल्दी दान करें।
– कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए।
– शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी देन और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करे।
मेष राशिफल (28 जनवरी – 03 फरवरी) : इस सप्ताह करना पड़ेगा अधिक परिश्रम, जीवनसाथी से मिलेगा रोमांस
वृषभ राशिफल (28 जनवरी – 03 फरवरी): इस सप्ताह मिल सकती है नौकरी, बढ़ सकती है इनकम
कन्या राशिफल (28 जनवरी – 03 फरवरी): इस सप्ताह भाग्य का साथ मिलेगा, कारोबार में होगी तरक्की
तुला राशिफल (28 जनवरी – 03 फरवरी): इस सप्ताह लेंगे अच्छे निर्णय, मिल सकता है धन लाभ
धनु राशिफल (28 जनवरी – 03 फरवरी): इस सप्ताह ना लें वित्तीय फैसले, वैवाहिक जीवन में आ सकती है नीरसता
मकर राशिफल (28 जनवरी – 03 फरवरी): इस सप्ताह बढ़ेगा मान-सम्मान, निवेश से मिलेगा लाभ
कर्क राशिफल (28 जनवरी – 03 फरवरी): इस सप्ताह मिल सकता है प्रमोशन, रिश्तों में आएगी मधुरता
[jwplayer yIsoHlsR-gkfBj45V]