घर में सुख-शांति के लिए वास्तु के मुताबिक अनेक उपाय किए जाते हैं, जिससे घर में सुख शांति बनी रहती है। घर में फर्नीचर का स्थान भी वास्तु दोष हो सकता है। इसलिए आज हम आपको बताएंगे की घर में फर्नीचर कहां रखना चाहिए –

1. दक्षिण- पश्चिम दिशा में रखें सोफा – वास्तु के मुताबिक घर के ड्रांइगरूम में सोफा सेट दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए। इससे घर में पति-पत्नी के बीच खुशहाली बनी रहती है। इस दिशा में सोफा सेट रखने से सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।

2. दीवार से दूर रखें फर्नीचर – घर में कभी भी दीवार के साथ फर्नीचर नहीं रखना चाहिए। अगर आपके घर की दिशा-दिशा इस तरह से है कि दक्षिण-पश्चिम दिशा में सोफा सेट नहीं रख सकते तो आप उत्तर या पूर्वी दिशा में सोफा सेट रख सकते हैं। लेकिन दीवार से हटकर ही सोफा रखना चाहिए।

[jwplayer YOZBoXwj-gkfBj45V]

3. चंदन की लकड़ी के बना फर्नीचर – घर मे कभी भी कीकर का फर्नीचर नहीं रखना चाहिए। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है। घर के लिए हमेशा चंदन, सागवान, साल, नीम, शीशम, अशोका की लकड़ी से बना फर्नीचर खरीदना चाहिए।

4. बेडरूम में पलंग को दक्षिण या पश्चिम दिशा में नहीं रखना चाहिए। अमावस्या के दिन कभी फर्नीचर नहीं खरीदना चाहिए। साथ ही मंगलवार और शनिवार के दिन भी फर्नीचर खरीदने से बचना चाहिए।