HIV Aids Symptoms & Treatment: एचआईवी एड्स एक ऐसी बीमारी है जिसपर हम लोग बहुत कम बात करना चाहते हैं। एड्स की बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए ही हर साल एक दिसंबर को वर्ल्ड एचआईवी डे (World AIDS Day) के रूप में मनाया जाता है। एचआईवी (HIV POSSITIVE) पॉजिटिव होना बेहद खराब और दर्दनाक स्थिति है लेकिन आप जानते हैं कि अगर थोड़ी सी सावधानी बरती जाए तो इस बीमारी के साथ भी जिया जा सकता है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)के मुताबिक एचआईवी एक वायरस के कारण होने वाला संक्रमण है। ये संक्रमण कई कारणों की वजह से फैलता है जैसे असुरक्षित यौन संबध बनाने से, संक्रमित व्यक्ति के ब्लड से, एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति पर इस्तेमाल की गई इंजेक्शन की सुई का इस्तेमाल करने से, गर्भावती मां से बच्चे में फैल सकता है। देश और दुनियां में इस बीमारी के फैलने का सबसे बड़ा कारण असुरक्षित यौन संबध है।
डॉ. अमित गुप्ता, राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद सदस्य (RSSDI) ने Jansatta.com से बातचीत में बताया है कि एचआईवी (HIV)वाले लोगों के लिए निर्धारित चिकित्सा में आमतौर पर एंटीवायरल दवाएं (antiviral medications)शामिल की जाती हैं। इनमें से कुछ दवाईयों का सेवन करने से मरीज के ब्लड में शुगर का स्तर हाई होने लगता है। इसलिए HIV के मरीजों को हिदायत दी जाती है कि वो उपचार शुरू करने से पहले और उपचार के दौरान अपने ग्लूकोज के स्तर की जांच जरूर कराएं।
कंसल्टेंट पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर संतोष सिंह के मुताबिक एचआइवी के लक्षण तीन चरणों में दिखते हैं। पहले चरण के लक्षण 40 से 90 फीसदी लोगों में आते हैं। लक्षण वायरस के लोड और इम्युनिटी पर निर्भर करते हैं। वायरस की चपेट में आने के तीन से चार हफ्ते में इस बीमारी के लक्षण दिखना शुरू हो जाते हैं। एक से डेढ़ महीने में बॉडी में इसके शुरुआती लक्षण दिखने लगते हैं। गले में खराश होना, बुखार आना, डायरिया, हड्डियों और मांसपेशियों में दर्द होने वाले लक्षण एक महीने में आते हैं।
बॉडी में इस बीमारी के लक्षण दिखने के दो हफ्ते बाद इस बीमारी का टेस्ट कराना चाहिए। आप बॉडी में होने वाले कुछ लक्षणों को पहचान कर भी इस बीमारी का पता लगा सकते हैं। आइए जानते हैं कि एचआईवी पॉजिटिव होने पर बॉडी में कौन-कौन से लक्षण दिखते हैं।
HIV पॉजिटिव होने पर सर्दी जुकाम हो सकता है:(Cold and cough)
जो भी व्यक्ति HIV पॉजिटिव हो गया है शुरूआत में उसे सर्दी जुकाम और गले में खराश रहेगी। HIV पॉजिटिव होने का ये लक्षण कॉमन कोल्ड और फ्लू की ही तरह होता है।
लिंफ नोड्स में सूजन हो सकती है: (swelling in lymph node)
गर्दन, काँख और श्रोणि के किनारे लसीका ग्रंथियों समूहों में होती हैं जिनमें सूजन आ सकती है। ये नोड्स इम्यून सिस्टम का हिस्सा होते हैं जिसमें इम्युन सेल्स स्टोर रहते हैं। अगर आप अपनी लिंफ नोड में किसी तरह की सूजन या बदलाव देख रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
वजन कम होना, बुखार और सिर दर्द होना: (weight loss, fiver and headache)
एचआईवी पॉजिटिव होने पर हल्का सिरदर्द रहता है जो कई बार बढ़ने लगता है। इस परेशानी में तेजी से वजन घटने लगता है।
मांसपेशियों में दर्द और जोड़ों का दर्द होना: (muscles and joint pain)
एचआईवी संक्रमण के लक्षणों में जोड़ों में दर्द और मांसपेशियों में दर्द की शिकायत हो सकती है।
स्किन पर लाल निशान आना: (Red marks on the skin)
HIV पॉजिटिव होने पर स्किन पर भी उसके लक्षण दिखने लगते हैं। स्किन पर लाल रैश और चकत्ते आने लगते हैं। स्किन पर खरोच जैसे निशान दिखते हैं।
लूज मोशन होना: (loose motion)
HIV पॉजिटिव होने पर मरीज को लूज मोशन की भी शिकायत हो सकती है।
रात में पसीना आना: (Night sweats)
इस गंभीर बीमारी की चपेट में आने के बाद मरीज को रात में पसीना आता है और घबराहट होने लगती है।