Causes Of Breast Cancer: कैंसर इतनी गंभीर बीमारी है, जो एक बार किसी को अपना शिकार बना ले तो जान लिए बिना छोड़ती नहीं है। कैंसर से बचना बहुत ही मुश्किल हो जाता है, क्योंकि इसका इलाज करवा पाना हर किसी के लिए बेहद ही चुनौतीपूर्ण होता है। अब कैंसर तेजी से फैल रहा है और कम उम्र में ही लोगों को अपना शिकार बना रहा है। हालांकि, कुछ दशक पहले तक स्तन कैंसर (Breast Cancer) के मामले 50 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं में होते थे, लेकिन अब 30 से 40 साल की उम्र की महिलाएं भी कैंसर का शिकार हो रही हैं।

स्तन कैंसर कम उम्र में क्यों होता है?

आईसीएमआर के मुताबिक, भारत में साल 2020 में 13.9 लाख कैंसर के मामले सामने आए। 2025 तक इसके 15 लाख तक पहुंचने की उम्मीद है। महिलाओं में कैंसर के सभी मामलों का प्रमुख कारण स्तन कैंसर है। पिछले एक दशक में इस कैंसर के मामलों में 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, लेकिन स्तन कैंसर कम उम्र में क्यों होता है? चलिए एक्सपर्ट से जानते हैं इसके पीछे का कारण क्या है?

दिल्ली के स्त्री रोग सर्जरी और कैंसर विभाग की प्रमुख सलाहकार डॉ. श्रुति भाटिया के मुताबिक, महिलाओं में कई कारणों से कम उम्र में स्तन कैंसर होने का खतरा होता है। हार्मोन के स्तर में गिरावट स्तन कैंसर का प्रमुख कारण है। ऐसा एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन हार्मोन के स्तर में गिरावट के कारण होता है। इसके अलावा महिलाओं में फैमली हिस्ट्री और जेनेटिक का प्रभाव भी स्तन कैंसर के खतरे को बढ़ा सकता है। ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी के परिवार में उसकी मां को यह कैंसर है तो यह एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में कैंसर की बीमारी हो सकती है।

खराब लाइफस्टाइल

डॉ. श्रुति के मुताबिक, समय पहले पीरियड आने से भी इस बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा मोटापा, व्यायाम की कमी, अधिक शराब का सेवन और धूम्रपान जैसे लाइफस्टाइल के कारण भी महिलाओं में कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है। आजकल के समय में महिलाओं में शराब पीने का चलन तेजी से बढ़ रहा है, जो स्तन कैंसर का प्रमुख जोखिम है।

एक्ट्रेस हिना खान भी ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं

वहीं, इसी साल एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने भी यह खुलासा किया था कि वह स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। इसके बाद उन्होंने कई बार अस्पताल से अपनी तस्वीरें शेयर कर फैंस को अपना हेल्थ अपडेट दिया।

स्तन कैंसर के लक्षण

स्तन कैंसर के शुरुआती लक्षण की बात करें तो स्तन में एक गांठ, स्तन के आकार में परिवर्तन, स्तन की त्वचा में गड्ढा या सिकुड़ना आदि होने की संभावना होती है। इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

स्तन कैंसर का इलाज कैसे किया जाता है?

कैंसर का इलाज बहुत ही महंगा और मरीज के लिए चुनौतीपूर्ण रहता है।

  • रेडियोथेरेपी
  • कीमोथेरेपी
  • सर्जरी
  • इम्यूनोथेरेपी

स्तन कैंसर से कैसे बचें?

स्तन कैंसर के खतरे बचने के लिए अपने खानपान पर खास ध्यान रखना पड़ता है। इसके साथ ही फिजिकल एक्टिविटी भी बहुत ही उपयोगी होती है।

इसके अलावा ब्रेस्ट कैंसर का पता लगाने के लिए कौन सा टेस्ट कराया जाता है। इसके अलावा इस दौरान किन बातों को ध्यान में रखना जरूरी होता है।