Rectal Cancer Symptoms:कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसके लक्षणों की शुरुआत में पहचान नहीं की जाए तो जान भी जा सकती है। कैंसर कई तरह का होता है और किसी भी उम्र में किसी को भी ये बीमारी हो सकती है। खराब डाइट और बिगड़ता लाइफस्टाइल कैंसर जैसी बीमारी के लिए पूरी तरह जिम्मेदार है। रेक्टल कैंसर युवाओं में तेजी से पनपने वाला कैंसर है जिसके लिए डाइट पूरी तरह जिम्मेदार है। अनहेल्दी डाइट यानि डाइट में फाइबर का कम सेवन रेक्टल कैंसर का कारण बन सकता है। रेक्टल कैंसर मलाशय की कोशिकाओं में विकसित होता है। रेक्टम और कोलन (rectum and colon) दोनों ही हमारी पाचन प्रणाली का हिस्सा होते हैं, इन दोनों में होने वाले कैंसर को कोलोरेक्टल कैंसर कहा जाता है।
mayoclinic की खबर के मुताबिक रेक्टल कैंसर (Rectal Cancer)रेक्टम की कोशिकाओं में होता है जो बड़ी आंत का सबसे आखिरी सिरा होता है। आमतौर पर रेक्टल कैंसर को कोलोन कैंसर के साथ जोड़ा जाता है। ये कैंसर महिलाओं और पुरुष दोनों में हो सकता है।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक एक लाख पुरुष और महिलाओं में कोलोन कैंसर और रेक्टल कैंसर के आंकड़े क्रमशः 4.4 और 4.1 फीसदी हैं। बॉडी में इस कैंसर की शुरूआत होने पर उसके लक्षण आपकी पॉटी में दिखने लगते हैं। पॉटी में होने वाले कुछ बदलाव को अगर समय पर पहचान लिया जाए तो आसानी से इस कैंसर का शुरुआत में भी पता लगाया जा सकता है। आइए जानते हैं कि रेक्टल कैंसर के पॉटी में दिखने वाले शुरुआती लक्षण कौन-कौन से हैं?
रेक्टल कैंसर के पॉटी में दिखने वाले शुरुआती लक्षण:
- पॉटी के साथ ब्लड आना रेक्टल कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।
- मल में म्युकस दिखना
- पॉटी पतली आना।
- कब्ज की परेशानी होना रेक्टल कैंसर के हो सकते हैं संकेत।
रेक्टल कैंसर के बॉडी में दिखने वाले अन्य लक्षण:
- डायरिया होना या बार-बार पेशाब आना रेक्टल कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।
- पेट साफ करते वक्त दर्द महसूस होना
- पेट में गांठ होना और पेट में दर्द की परेशानी होना
- अचानक से वजन का कम हो जाना रेक्टल कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।
- बॉडी में आयरन की कमी होना।
- पेट में सूजन होना और उल्टी आना
- हर वक्त थकान महसूस होना
- लिम्फ नोड में सूजन आना रेक्टल कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।
रेक्टल कैंसर का इलाज कैसे होता है:
रेक्टल कैंसर का इलाज कीमोथेरेपी, इम्यूनोथेरेपी, सर्जरी या फिर तीनों तरीके से किया जाता है।