डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिनके मरीजों की संख्या में देश और दुनिया में तेजी से इज़ाफा हो रहा है। हाल ही में पब्लिश हुई ICMR की एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनियां में प्री डायबिटीज मरीजों की संख्या ज्यादा है। यूके मेडिकल जर्नल में प्रकाशित ICMR की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस समय भारत में 10.1 करोड़ से ज्यादा लोग डायबिटीज के शिकार हैं। रिपोर्ट के मुताबिक जिन राज्यों में डायबिटीज के मरीजों की संख्या में इज़ाफा हुआ है उनमें प्रीडायबिटीज मरीजों की संख्या ज्यादा है।
प्री डायबिटीज वो स्थिति है जिसमें मरीज का ब्लड शुगर तो ज्यादा होता है लेकिन उतना नहीं जो ब्लड शुगर हाई की कैटेगिरी में शामिल हो। प्री-डायबिटीज से पीड़ित लोगों को डायबिटीज होने का खतरा दूसरे लोगों की तुलना में ज्यादा होता है।
डायबिटीज के लक्षणों को पहचान कर अगर इसका सही समय पर इलाज कराया जाए तो डायबिटीज से बचा जा सकता है। डायबिटीज एक ऐसी बीमाीर है जो बॉडी के अंगों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही स्किन को भी नुकसान पहुंचाती है। जब डायबिटीज स्किन को प्रभावित करती है,तो स्किन पर उसके लक्षण दिखने लगते हैं। स्किन पर दिखने वाले लक्षण इस बात का सबूत हैं कि आपके ब्लड में शुगर का स्तर हाई है। लम्बे समय तक ब्लड शुगर हाई होने पर स्किन पर उसके वॉर्निंग साइन दिखाई देते है। अगर समय पर इन लक्षणों को पहचान लें तो आसानी से ब्लड शुगर को कंट्रोल किया जा सकता है।
स्किन पर पीले, लाल या भूरे रंग के धब्बे आना:
हेल्थलाइन की खबर के मुताबिक ब्लड शुगर हाई होने पर स्किन पर पीले,लाल या भूरे रंग के धब्बे दिखने लगते हैं। स्किन पर दिखने वाले धब्बों के आसपास की त्वचा चमकदार दिखती है। इन धब्बों में रक्त वाहिकाएं दिखती है। स्किन में खुजली और दर्द होता है।
स्किन का डार्क एरिया वेलवेट जैसा दिखना:
अगर आपकी गर्दन के पीछे, बगल, कमर या अन्य जगहों पर वेलवेटी स्किन का एक काला धब्बा दिखता है तो ये ब्लड शुगर हाई होने के संकेत हो सकते हैं। स्किन की इस स्थिति का चिकित्सीय नाम एकैन्थोसिस नाइग्रिकन्स है।
स्किन का हार्ड और मोटा होना:
स्किन का हार्ड और मोटा होना भी शुगर बढ़ने के संकेत हैं। जब उंगलियों,पैर की उंगलियों या दोनों जगह की स्किन सख्त और मोटी हो जाती है तो इस स्थिति को मेडिकल भाषा में डिजिटल स्केलेरोसिस कहते है। इस स्थिति में हाथों पर, हाथों के पिछले हिस्से पर सख्त, मोमी स्किन दिखाई देती है। उंगलियां सख्त हो सकती हैं और उन्हें हिलाना मुश्किल हो सकता है। स्किन कठोर, मोटी और सूजी हुई दिखने लगती है। ऐसी स्किन पीठ के ऊपरी हिस्से, कंधों और गर्दन पर भी हो सकती है।
स्किन पर फफोले दिखना:
ब्लड शुगर हाई होने पर डायबिटीज के मरीजों की स्किन पर अचानक छाले दिखाई दे सकते हैं। हालांकि यह दुर्लभ है लेकिन डायबिटीज से पीड़ित लोगों की त्वचा पर अचानक छाले दिखाई दे सकते हैं। आपको एक बड़ा छाला, फफोले का एक समूह या दोनों दिखाई दे सकते हैं। छाले हाथ,पैर,टांगों पर बनते हैं। ये छाले बिल्कुल उसी तरह दिखते हैं जैसे स्किन जलने के बाद फफोले दिखते हैं। ये छाले दर्दनाक नहीं होते हैं।
स्किन पर इंफेक्शन होना:
जिन लोगों का ब्लड शुगर हाई रहता है उनकी स्किन पर इंफेक्शन का खतरा भी अधिक रहता है। यदि आपको स्किन में संक्रमण है तो आपको स्किन पर एक या अधिक लक्षण दिखाई देंगे जैसे गर्म, सूजी हुई स्किन जो दर्दनाक हो। खुजलीदार दाने और कभी-कभी छोटे-छोटे छाले, सूखी पपड़ीदार त्वचा, या पनीर जैसा दिखने वाला सफेद स्राव। स्किन इंफेक्श आपके शरीर के किसी भी हिस्से पर हो सकता है। ये संक्रमण आपके पैर की उंगलियों के बीच,नाखूनों के आसपास और आपके स्कैल्प पर भी हो सकता है।