तौलिया का इस्तेमाल सभी लोग नहाने में और मुंह-हाथ धोकर पोछने में करते हैं। ज्यादातर लोग नहाते हैं और बॉडी को टॉवल से साफ करते हैं और टॉवल को बाथरूम में सूखने के लिए लटका देते हैं। अगले दिन फिर नहाते हैं और उसी तौलिए से बॉडी को पोछ लेते हैं। आप जानते हैं कि तौलिए का इस तरह इस्तेमाल करने से आपकी साफ-सुथरी बॉडी सैकड़ों बैक्टीरिया और कवक के संपर्क में आ जाती है।
द एस्थेटिक क्लिनिक में कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट, कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजिस्ट और डर्मेटो-सर्जन डॉ. रिंकी कपूर ने बताया कि लोगों को तौलिए को दोबारा इस्तेमाल करने की आदत उनकी स्किन प्रॉब्लम को बढ़ा सकती है। तौलिये को बार-बार इस्तेमाल करते हैं तो इसकी साफ-सफाई का ध्यान रखना भी जरूरी है। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि तौलिए को कितने दिनों तक इस्तेमाल करके वॉश करना चाहिए और गंदा तौलिया स्किन को कैसे नुकसान पहुंचाता है।
तौलिए को बार-बार वॉश करना क्यों है जरूरी?
तौलिए नमी और शरीर के ऑयल के संपर्क में आता हैं जिससे बैक्टीरिया, कवक और अन्य सूक्ष्मजीवों के पनपने के लिए सही वातावरण बनता है। नहाने के बाद आप तौलिए का इस्तेमाल करते हैं तो उसके साथ आपके शरीर से डेड स्किन सेल्स, पसीना और बॉडी का नेचुरल ऑयल लग जाता है। डॉ. कपूर ने बताया कि अगर तौलिए को बार-बार वॉश किए बिना इस्तेमाल किया जाए तो इससे स्किन से जुड़ी कई समस्याएं बढ़ सकती हैं।
तौलिया वॉश नहीं करने से स्किन की परेशानियां कैसे बढ़ती है?
- तौलिए का बिना वॉश किए इस्तेमाल करने से बैक्टीरियल संक्रमण का खतरा बढ़ने लगता है। बैक्टीरियल नम, गर्म वातावरण में पनपते हैं। बिना धुले तौलिये का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन पर बैक्टीरिया फैल सकते है जिससे संक्रमण, जलन और मुहांसे हो सकते हैं।
- फंगल इंफेक्शन का बढ़ जाता है खतरा। बिना धुले तौलिये पर फंगी पनप सकते हैं। इन संक्रमणों के परिणामस्वरूप खुजली, स्किन में रेडनेस और इर्रिटेशन की परेशानी हो सकती है।
- बिना वॉश किए तौलिए का इस्तेमाल करने से स्किन में जलन की समस्या हो सकती है। तौलिये पर गंदगी, पसीना और तेल जमा होने से स्किन पोर्स बंद हो सकते हैं जिससे स्किन पर उभार, चकत्ते और बालों के रोमों में सूजन हो सकती है, जिसे फॉलिकुलाइटिस कहा जाता है।
- बिना वॉश किया तौलिया इस्तेमाल करने से उसमें गंदी बदबू आने लगती है। नहाने के बाद बदबूदार तौलिए का इस्तेमाल करने से आपको गंदा अहसास होता है।
रोजाना इस्तेमाल होने वाला तौलिया कितने दिनों बाद करना चाहिए वॉश
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार तौलिया का इस्तेमाल करने के बाद उसे रोजाना वॉश करना जरूरी नहीं हैं। तौलिये पर मौजूद बैक्टीरिया,डेड स्किन, पसीना और बदबू को हटाने के लिए तीन दिन में एक बार वॉश करना जरूरी है। आप चाहें तो हफ्ते में दो बार अपना तौलिया इस्तेमाल कर सकते हैं।
आपकी बालों की सेहत को दुरुस्त करने के लिए लकड़ी या प्लास्टिक की कौन सी कंघी है ज्यादा बेहतर, नीचे लिंक में पढ़ें