कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो कभी भी किसी को भी हो सकती है। इस बीमारी की चपेट में आने के बाद बॉडी में कई तरह के जोखिम पैदा होने लगते हैं और ये बीमारी जानलेवा भी हो सकती है। ऐसा नहीं है कि इस बीमारी का इलाज नहीं किया जा सकता है। कैंसर का अगर शुरूआत में पता चल जाए तो इस बीमारी का इलाज किया जा सकता है। कैंसर की बीमारी के लक्षणों की अगर समय पर पहचान कर ली जाए तो आसानी से इसका इलाज किया जा सकता है।

कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसमें सेल्स अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगते हैं। अनियंत्रित रूप से बढ़ रही यह कोशिकाएं इतनी शक्तिशाली होती हैं कि यह शरीर के बॉडी सेल्स में घुसकर उन्हें नष्ट कर देती हैं। खराब डाइट और बिगड़ते लाइफस्टाइल की वजह से पनपने वाली इस बीमारी के मरीजों की तादाद दिनों-दिन बढ़ रही है। दुनियाभर में होने वाली मौतों का दूसरा सबसे बड़ा कारण कैंसर ही है। भारत में 6 तरह के कैंसर ज्यादा होते हैं, जिसमें फेफड़ों का कैंसर,मुंह का कैंसर,पेट का कैंसर,स्तन कैंसर,सर्वाइकल कैंसर और कोलोरेक्टल कैंसर शामिल है।

आयुर्वेदिक और युनानी एक्सपर्ट डॉक्टर सलीम जैदी के मुताबिक बॉडी में कैंसर के लक्षण अक्सर काफी देर से पकड़ में आते हैं। जब तक लक्षणों का पता चलता है तब तक काफी देर हो चुकी होती है। एक्सपर्ट के मुताबिक कैंसर के लक्षण बॉडी में दिखते ही आप वहम में नहीं आएं बल्कि सीधा डॉक्टर को दिखाएं। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि बॉडी में कैंसर के कौन-कौन से लक्षण दिखते हैं।

बिना किसी वजह के तेजी से वजन का कम होना:

अगर बिना किसी बीमारी या परेशानी के आपका वजन तेजी से घट रहा है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। हालांकि जरूरी नहीं है कि वजन का कम होना कैंसर के ही लक्षण है। कई बीमारियों की वजह से भी वजन तेजी से घटने लगता है। कुछ बीमारियां जैसे टीबी की बीमारी, डायबिटीज,बॉडी में पोषक तत्वों की कमी की वजह से,थॉयराइड या वर्क लोड बढ़ने से भी आपका वजन कम हो सकता है। कैंसर की वजह से जब वजन कम होता है तो बहुत तेजी से वजन कम होता है। बॉडी में ये लक्षण दिखते ही तुरंत उपचार करें।

बॉडी में क्रॉनिक थकान और कमजोरी होना:

बॉडी में तेजी से थकान और कमजोरी होना भी कैंसर की बीमारी के लक्षण हो सकते हैं। कैंसर के सेल्स जब बॉडी में ग्रो करते हैं तो उन्हें बहुत ज्यादा न्यूट्रिशन की जरूरत होती है। मरीज जो भी खाता है उसके सारे पोषक तत्व ये कैंसर सेल्स अवशोषित कर लेते हैं जिसकी वजह से बॉडी के बाकी ऑर्गन के लिए खाना पर्याप्त मात्रा में नहीं बचता। इसी वजह से सारे ऑर्गन कमजोर हो जाते हैं और बॉडी में कमजोरी आने लगती है। वैसे बॉडी में कैंसर के अलावा भी कई कारणों की वजह से कमजोरी आती है। डायबिटीज,विटामिन बी 12 की कमी और खून की कमी होने पर बॉडी में कमजोरी आने लगती है।

लगातार बॉडी में दर्द होना:

आप जानते हैं कि दर्द ही आपका सबसे बड़ा दोस्त है जो आपको बॉडी में पनप रही बीमारी के बारे में बताता है। बॉडी में दर्द होता है हम तभी डॉक्टर के पास जाते हैं। अगर आपकी बॉडी के किसी भी हिस्से में लगातार दर्द रहता है और दवाईयों का सेवन करने से ये दर्द थोड़ी बहुत देर के लिए रुकता है और फिर होने लगता है तो ये कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।

स्किन पर भी दिखते हैं कैंसर के लक्षण:

कैंसर होने पर बॉडी में पीलियां की परेशानी होने लगती है। अगर आपकी स्किन पीली-पीली हो रही है तो ये कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। स्किन पर तिल या मस्से के साइज का बढ़ना और उसके आस-पास का एरिया रफ होना कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।

यूरीन और बाउल हैबिट्स में बदलाव होना:

यूरीन का बार-बार डिस्चार्ज होना प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। स्टूल पास करने में दिक्कत होना,या कब्ज होना, बार-बार स्टूल पास करना,पेट में दर्द होना भी कैंसर की बीमारी के लक्षण हो सकते हैं। ये सभी लक्षण कैंसर की चेतावनी देते हैं।