ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट को तय कैटेगरी में ज्यादा वजन होने की वजह से पेरिस ओलंपिक से बाहर होना पड़ा है। विनेश 50 kg की कैटेगरी में खेलती हैं, बुधवार को उनका वजन 50 किलों से करीब 50 ग्राम ज्यादा पाया गया। उनके बढ़ते वजन की वजह से विनेश को ओलंपिक से बाहर होना पड़ा। ओलंपिक महिला को कुश्ती से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। विनेश के केस को समझे तो महिला खिलाड़ी का एक दिन में ही दो किलो वजन बढ़ गया था। 7 अगस्त को विनेश ने सेमिफाइनल 52 किलों वेट के अंदर खेला थी और एक दिन में ही उनका वजन 2 किलो बढ़ गया। फाइनल खेलने के लिए फोगाट रात भर जागती रही, कई तरह की ट्रिक्स अपनाई फिर भी सुबह तक उनका 50 ग्राम वजन बाकी रह गया था।

यूडब्ल्यूडब्ल्यू (United World Wrestling- UWW) के नियमों के अनुसार अगर कोई खिलाड़ी अपने तय वजन से ज्यादा हो जाता है तो उसे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाता है। अब सवाल ये उठता है कि आखिर विनेश फोगाट का एक दिन में वजन कैसे बढ़ गया।

सर गंगाराम अस्पताल में स्पोर्ट्स मेडिसीन के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. प्रतीक गुप्ता ने बताया कि कई बार ऐसा होता है कि हम सामान्य कैलोरी का सेवन करते हैं और एक्सरसाइज भी बराबर करते हैं फिर भी आपका वजन बढ़ जाता है तो उसके लिए कुछ खास कंडीशन हैं जिसकी वजह से वजन बढ़ सकता है। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि अचानक वजन बढ़ने के लिए कौन-कौन से कारण जिम्मेदार हैं।

पानी का ज्यादा सेवन करने से बढ़ सकता है वजन

रेसलिंग वेट के हिसाब से होती है इसलिए खिलाड़ी को अपना वजन मेंटेन रखना जरूरी होता है। अगर खिलाड़ी का वजन 50 से ऊपर होता है तो वो दूसरी कैटेगरी में चला जाता है। विनेश ने अपना वेट बहुत क्लोज रखा जिसकी वजह से उन्हें ओलंपिक से बाहर होना पड़ा। विनेश फोगाट का रातो रात वजन बढ़ा उसके लिए पानी का सेवन जिम्मेदार हो सकता है। हो सकता है कि विनेश ने पानी का ज्यादा सेवन किया होगा और यूरिन आउटपुट घट गया होगा जिसकी वजह से एक ही दिन में उनका वजन 50 ग्राम तक बढ़ गया होगा।

स्टूल ठीक से पास नहीं होने से भी बढ़ सकता है वजन

एक्सपर्ट के मुताबिक अगर खिलाड़ी का पेट पूरी तरह साफ नहीं होता और यूरीन भी कम डिस्चार्ज होता है तो ऐसे में खिलाड़ी का रातों-रात वजन बढ़ सकता है। विनेश के मामले में यही सब कारण हो सकते हैं। बॉडी का वेट डेली कम और बढ़ता रहता है। कई बार पसीना ज्यादा आता है और कई बार कम आता है। पसीना ज्यादा आने से वेट कम हो जाता है और पसीना कम आने से वेट बढ़ जाता है।  इस खिलाड़ी ने बॉडी वेट को काफी क्लोज रखा जिसकी वजह से उसे ओलंपिक से बाहर होना पड़ा।

फूड इनटेक ज्यादा भी हो सकता है कारण

खिलाड़ी अपना बॉडी वेट कैलकुलेट करके चलते हैं कि यूरीन, पसीना और स्टूल पास करने में होने वाले उतार-चढ़ाव के बाद उनका वजन कितना रहेगा। वो अपना वजन 50 ग्राम कम लेकर चलते हैं। विनेश ने अपने खाने में 100 ग्राम कैलोरी का सेवन ज्यादा कर लिया होगा या बॉडी ने कुछ फ्लूड को जमा कर लिया होगा जिसकी वजह से उनका वजन बढ़ गया।