आजकल गलत खानपान, फिजिकल एक्टिविटी की कमी और बढ़ते तनाव के कारण खराब कोलेस्ट्रॉल की समस्या तेजी से बढ़ रही है। तले-भुने फूड्स, रेड मीट, प्रोसेस्ड स्नैक्स और मिठाइयों का अधिक सेवन शरीर में कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ रहा है। यह कोलेस्ट्रॉल रक्त वाहिकाओं में जमा होकर प्लाक बनाता है और ब्लड फ्लो को प्रभावित करता है। इसके चलते हार्ट रोग, स्ट्रोक और हाई ब्लड प्रेशर का खतरा दोगुना हो जाता है। ऐसे में कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कंट्रोल करना बहुत ही जरूरी है। हालांकि, खानपान और लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करने से कोलेस्ट्रॉल के लेकर को कंट्रोल किया जा सकता है।
एमडी मेडिसिन डॉक्टर शालिनी सिंह सालुंके के मुताबिक, खराब कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करना चाहते हैं, तो आपको कुछ खास सब्जियां खानी चाहिए। कुछ खास सब्जियों का नियमित सेवन कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल में रखने का रामबाण उपाय है। ये सब्जियां फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी एजेंट से भरपूर होती हैं। ये रक्त वाहिकाओं को साफ रखती हैं और हार्ट की हेल्थ को अच्छा बनाए रखती हैं। इन सब्जियों में कोलेस्ट्रॉल लगभग शून्य होता है और कैलोरी भी कम होती है। इनसे वजन कंट्रोल रहता है और शरीर हल्का महसूस करता है।
कंटोला
कंटोला बेहद फायदेमंद सब्जी है। इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर होता है, जो शरीर से अतिरिक्त खराब कोलेस्ट्रॉल को अवशोषित होने से पहले ही बाहर निकाल देता है। यह सब्जी वसा रहित और कम कैलोरी वाली होती है, जिससे यह हार्ट के लिए लाभदायक होती है। कंटोला में मौजूद फ्लेवोनोइड्स और एंटीऑक्सीडेंट शरीर में सूजन को कम करते हैं, जो हार्ट रोग का एक प्रमुख कारण है। इसके नियमित सेवन से धमनियां साफ रहती हैं और ब्लड फ्लो बेहतर होता है।
भिंडी
भिंडी में मौजूद पेक्टिन नामक रेशेदार तत्व खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में कारगर है। यह तत्व रक्त से कोलेस्ट्रॉल को बांधकर शरीर से बाहर निकालता है। भिंडी हार्ट हेल्थ के लिए वरदान है, क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट और कई सूक्ष्म पोषक तत्व होते हैं। भिंडी वजन कंट्रोल करने में भी उपयोगी है. क्योंकि इसके सेवन से पेट जल्दी भर जाता है और जरूरत से ज्यादा खाने से बचाव होता है।
परवल
परवल हमारी रसोई में एक आम सब्जी है, लेकिन इसके गुण असाधारण हैं। इसमें घुलनशील फाइबर प्रचुर मात्रा में होता है, यह कोलेस्ट्रॉल को बांधकर शरीर से बाहर निकाल देता है। परवल में बिल्कुल भी कोलेस्ट्रॉल नहीं होता और कैलोरी भी बहुत कम होती है। यह वजन बढ़ने से रोकती है और हार्ट की हेल्थ को स्वस्थ रखती है। परवल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्व रक्त वाहिकाओं में प्लाक बनने से बचाते हैं।
कद्दू
लौकी में पानी और फाइबर भरपूर मात्रा में होता है। यह शरीर से विषाक्त पदार्थों यानी टॉक्सिन को बाहर निकालता है और रक्त वाहिकाओं में वसा जमा होने से रोकता है। लौकी के नियमित सेवन से ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है, इससे हार्ट हल्का महसूस करता है और शरीर की सूजन कम होती है। सुबह लौकी का जूस पीने से शरीर को ठंडक मिलती है और खराब कोलेस्ट्रॉल धीरे-धीरे कम होता है।
करेला
करेले का स्वाद भले ही कड़वा हो, लेकिन इसके फायदे अनमोल हैं। करेले में मौजूद फाइटोकेमिकल्स और घुलनशील फाइबर शरीर में अतिरिक्त कोलेस्ट्रॉल को कम करते हैं। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट धमनियों में सूजन को कम करते हैं और रक्त वाहिकाओं को खुला रखते हैं। इससे रक्त प्रवाह सुचारू रहता है और हृदय स्वास्थ्य मजबूत होता है।
वहीं, NCBI में प्रकाशित एक शोध के मुताबिक, लिवर को हेल्दी रखने के लिए विटामिन ए और विटामिन डी की पर्याप्त मात्रा शरीर में जरूर होनी चाहिए।