Intestinal Parasites: पेट में कीड़े आमतौर पर गैस्ट्रोइंटेस्टिनल ट्रैक्ट में होते हैं। ये गैस्ट्रोइंटेस्टिनल ट्रैक्ट को संक्रमित कर देते हैं और आपके अन्य अंगों को भी प्रभावित करते हैं। पेट में कीड़े होने के कारण आपको असहजता तो होती ही है साथ ही अन्य कई समस्याएं जैसे पेट में दर्द, गैस, उल्टी, कमजोरी आदि हो सकती है। पेट में कीड़े होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे बिना पका मीट खाना, दूषित पानी पीना, हाईजीन का ख्याल ना रखना और दूषित मिट्टी और पानी के संपर्क में आना। पेट के कीड़ों को कम करने के लिए मेडिकेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा आप कुछ घरेलू उपचारों की मदद से भी इनका इलाज कर सकते हैं। आइए जानते हैं पेट के कीड़ों को कम करने के लिए घरेलू उपचार।
कच्चा पपीता:
कच्चे पपीते में पपेन नामक एंजाइम्स पाएं जाते हैं जिसमें कृमिनाशक गुण होते हैं। इसलिए यह पेट के कीड़ों को कम करता है। चार चम्मच गर्म पानी में एक चम्मच कच्चे पपीते का जूस और शहद मिलाकर रोज सुबह काली पेट सेवन करें।
लहसुन:
लहसुन एक एंटी-पैरासिटिक फूड है जो कि हर तरह के पेट के कीड़ो को कम करने में मदद करता है। कच्चे लहसुन में अमीनो एसिड होते हैं साथ ही इसमें एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक प्रोपर्टीज होती हैं। हर रोज सुबह खाली पेट कच्चे लहसुन की तीन कलियों का सेवन करें।
कद्दू के बीज:
कद्दू के बीजों में एक कम्पाउंड पाया जाता है जिसे कुकुरबिटासिन कहते हैं। इसमें एंटी पैरासिटिक गुण होते हैं जो कीड़ों को नष्ट करने में मदद करते हैं। दो चम्मच पिसे हुए कद्दू के बीजों को तीन कप पानी में उबाल लें। 30 मिनट तक उबाल कर इसका ठंडा होने पर सेवन करें।
नीम:
हर तरह के पेट के कीड़ों को खत्म करने के लिए नीम एक प्रभावी उपचार है। नीम के सूखे पत्तों को पीसकर इन्हें एक गिलास गर्म पानी में मिला लें और एक सप्ताह तक हर रोज इसका सेवन करें।
हल्दी:
पेट के कीड़ों को कम करने के लिए हल्दी भी एक प्रभावी उपचार है। यह एंटी सेप्टिक और एंटी माइक्रोबियल गुणों से भरपूर है जो कि पेट के कीड़ो से निजात पाने में मदद करते हैं। एक गिलास छाछ में एक चम्मच हल्दी का जूस मिलाएं और इसका हर रोज सेवन करें।
(और Health News पढ़ें)