Ayurvedic Remedies For Uric Acid Control: खराब लाइफस्टाइल और खानपान में गड़बड़ व्यक्ति को कई तरह से नुकसान पहुंचाती है। वहीं, इन दोनों आदतों के चलते आज के समय में हाई यूरिक एसिड की समस्या भी काफी आम हो गई है। यूरिक एसिड खून में पाया जाने वाला एक रसायन है, जो शरीर में प्यूरीन नाम के एक पदार्थ के टूटने पर बनता है। वैसे तो किडनी इस रसायन को फिल्टर कर यूरिन के रास्ते बाहर कर देती है, हालांकि अधिक मात्रा में होने पर ये जोड़ों में क्रिस्टल के रूप में जमा होना शुरू हो जाता है। इससे व्यक्ति को जोड़ों में तेज दर्द, अकड़न, सूजन, गाउट जैसी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इसके अलावा हाई यूरिक एसिड किडनी पर भी बेहद खराब असर डालता है। कई बार तो समस्या इतनी बढ़ जाती है कि पीड़ित को चलने-फिरने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर आप भी हाई यूरिक एसिड से जूझ रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। यहां हम आपको एक ऐसी खास जड़ी बूटी के बारे में बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप बेहद आसानी से हाई यूरिक एसिड की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

यूरिक एसिड पर असरदार है पत्थरचट्टा

बता दें कि हाई यूरिक एसिड से परेशान लोगों के लिए पत्थरचट्टा किसी दवाई से कम असरदार नहीं है। चट्टान से निकलने वाले इस पौधे को एयर प्लांट, कैथेड्रल बेल्स, लाइफ प्लांट और मैजिक लीफ के नाम से भी जाना जाता है। वहीं, जैसा की नाम से साफ है, ये पौधा कई तरह की बीमारियों पर किसी मैजिक की तरह ही काम करता है। इनमें से आयुर्वेद में पत्थरचट्टा को यूरिक एसिड की समस्या से निजात पाने के लिए खासतौर पर असरदार माना गया है। इसका सेवन हड्डियों के बीच में जमा हाई यूरिक एसिड के क्रिस्टल को पिघलाकर जोड़ों के दर्द, सूजन और अकड़न से राहत दिलाता है।

इसके अलावा पत्थरचट्टा सेहत को और भी कई तरह से फायदा पहुंचाता है। इस पत्ते की मदद से बवासीर, डायबिटीज, पथरी, पेट दर्द, स्किन पर हुए किसी भी तरह के घाव, वजाइनल इंफेक्शन, खूनी दस्त, हाई ब्लड प्रेशर जैसी तमाम तरह की परेशानियों से निजात पाई जा सकती है।

कैसे करें सेवन?

हर रोज खाली पेट पत्थरचट्टा के 2 पत्तों का सेवन हमारे शरीर को कई तरह की बीमारियों से लड़ने में सक्षम बना सकता है। इसके अलावा आप चाहें तो पत्थरचिट्टा के पत्तों का रस निकालकर उसमें सौंठ का चूर्ण मिलाकर भी इसका सेवन कर सकते हैं।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।