बदलते मौसम के साथ कई बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है। सर्दी की तरह ही गर्मी का मौसम भी शरीर के लिए कई तरह की परेशानियां लेकर आता है। इन्हीं में से एक है पीलिया, जो इस मौसम में तेजी से फैलने वाली बीमारियों में से एक है। यह लिवर से जुड़ी बीमारी है जिसमें शरीर में बिलीरुबिन नामक तत्व की मात्रा बढ़ जाती है। इसका सबसे पहला संकेत पेशाब के रंग में बदलाव के रूप में दिखता है। इसके अलावा स्किन, नाखून और आंखों का सफेद रंग पीला दिखने लगता है।

पीलिया एक ऐसी बीमारी है जो गर्मी में लोगों को ज्यादा परेशान करती है। पीलिया लिवर की बीमारी है, जिसमें लिवर कमजोर हो जाता है और ठीक से काम करना बंद कर देता है। इसके चलते भूख कम हो जाती है और समय रहते इसके लक्षणों की पहचान नहीं की जाती, तो ये गंभीर स्थिति पैदा कर सकती है और इसका असर दिमाग पर भी पड़ने लगता है। आयुर्वेदिक एक्सपर्ट आचार्य बालकृष्ण ने पीलिया की समस्या के कारणों और इसका इलाज बताए हैं।

आयुर्वेदिक एक्सपर्ट आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक, पीलिया नवजात शिशु से लेकर वृद्धावस्था तक किसी भी उम्र के इंसान को हो सकता है। पीलिया को घरेलू और आयुर्वेदिक उपचार से ठीक किया जा सकता है। पीलिया की समस्या में मरीज की किडनी काम करना कम कर देती है और भूख भी कम होने लगती है। ऐसे में कुछ खास जूस का सेवन करने से बॉडी की वीकनेस दूर होगी और पीलिया भी कंट्रोल हो सकता है।

पीलिया के लक्षण

पेशाब में पीलिया के लक्षण मुख्य रूप से गहरे रंग का मूत्र, त्वचा और आंखों का पीलापन और हल्के रंग का मल आदि शामिल है। इसके अलावा पीलिया के शुरुआती लक्षणों में थकान, भूख न लगना, मतली या उल्टी, पेट में दर्द, बुखार और जोड़ों में दर्द आदि की समस्या हो सकती है।

मूली

पीलिया के रोगियों के लिए मूली बहुत ही लाभकारी होती है। जिन लोगों को पीलिया की समस्या है, वह एक कम मूली का रस खाली पेट सुबह-सुबह नियमित रूप से पिएं। इससे पीलिया से राहत मिलेगी। मूली का रस कई पोषक तत्वों से भरा होता है। इसके लिए आपको मूली की हरी पत्तियों को पानी में उबालना है फिर छान लेना है। मूली का जूस पीलिया यानी जॉन्डिस के इलाज में एक प्राकृतिक उपाय के रूप में बेहद प्रभावी माना जाता है।

हल्दी का जूस

पीलिया के इलाज के लिए हल्दी का जूस बहुत असरदार माना जाता है। पीलिया होने पर एक चम्मच हल्दी को आधे गिलास पानी में मिला लें। इसे रोजाना दिन में तीन बार पिएं। हल्दी का जूस बॉडी से टॉक्सिन को बाहर निकालने में मदद करेगा और इम्यून सिस्टम मजबूत करेगा। इसके अलावा हल्दी का जूस बिलीरुबिन को शरीर से बाहर निकालने में मदद करता है।

कोलेस्ट्रॉल का काल है सत्तू, रोजाना गर्मी में एक गिलास ये ड्रिंक पी लें, बॉडी ठंडी रहेगी और मिलेंगे 5 फायदे। पूरी खबर जानने के लिए आप लिंक पर क्लिक करें।