नर्व डैमेज (Nerve Damage) को हिंदी में तंत्रिका क्षति कहा जाता है। नर्व डैमेज होना एक ऐसी गंभीर स्थिति है जिसमें शरीर की नसें ठीक से काम करना बंद कर देती हैं या उनका कामकाज प्रभावित हो जाता है। नर्व डैमेज होने पर शरीर में कई तरह के लक्षण दिखाई देते हैं। यह समस्या कई कारणों की वजह से होती है जैसे डायबिटीज़, चोट, संक्रमण, ऑटोइम्यून डिजीज, या बॉडी में किसी विटामिन की कमी के कारण हो सकती है। अगर समय रहते स्थिति का पता चल जाए तो कुछ मामलों में नर्व डैमेज को कंट्रोल या रिवर्स किया जा सकता है। इसके लिए दवाएं, फिजियोथेरेपी, पोषण सप्लीमेंट और लाइफस्टाइल में बदलाव करना ज़रूरी होता हैं।
हमारे शरीर में नर्व्स एक तरह की बिजली की तारों जैसी होती हैं, जो दिमाग और शरीर के बाकी हिस्सों के बीच संदेश पहुंचाने का काम करती हैं जैसे स्पर्श, दर्द, तापमान और मांसपेशियों की हरकतें। जब ये नर्व्स किसी वजह से क्षतिग्रस्त हो जाती हैं, तो वे सही से सिग्नल नहीं भेज पातीं, जिससे शरीर में कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं।
घर की वायरिंग से रिलेटेड करके समझें नसों की समस्या
आयुर्वेदिक और यूनानी चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. सलीम जैदी बताते हैं हमारे शरीर की नसें ठीक उसी तरह काम करती हैं जैसे घर की इलेक्ट्रिकल वायरिंग। अगर किसी एक तार में खराबी आ जाए, तो पूरा सिस्टम प्रभावित हो सकता है, ठीक उसी तरह, अगर शरीर की किसी नस यानी तंत्रिका में रुकावट, सूजन या डैमेज हो जाए तो उस हिस्से में ब्लड सर्कुलेशन और न्यूरो सिग्नलिंग दोनों प्रभावित हो जाते हैं। इसका असर सिर्फ एक अंग पर नहीं, बल्कि पूरे शरीर की कार्यप्रणाली पर पड़ सकता है।
नसों में गड़बड़ी से कैसे रुकती है ब्लड सप्लाई?
नसें सिर्फ सिग्नल भेजने का काम नहीं करतीं बल्कि ये ब्लड सर्कुलेशन को भी प्रभावित करती हैं। जब नर्व डैमेज होती है तो उस हिस्से की मांसपेशियों तक की ब्लड सप्लाई घट जाती है जिससे दर्द, सुन्नपन, जलन और कमजोरी जैसे लक्षण शुरू हो जाते हैं। लंबे समय तक नजरअंदाज करने पर इसके परमानेंट डैमेज का खतरा बढ़ सकता है।
नर्व डैमेज होने पर बॉडी में दिखते हैं ये 5 लक्षण
झनझनाहट या सुन्नपन होना (Tingling or Numbness)
उंगली या पैर की उंगली अचानक सुन्न हो गई है या उसमें जलन हो रही है? यह नसों की खराबी का एक शुरुआती और आम लक्षण हो सकता है। इसमें अक्सर हाथों या पैरों में झुनझुनी, सुई चुभने जैसा एहसास या जलन महसूस होती है। कई बार ऐसा भी लगता है जैसे नर्व डैमेज वाला हिस्सा सुन्न हो गया है या सो गया है, यानी उसमें कोई अहसास नहीं होता। यह इसलिए होता है क्योंकि क्षतिग्रस्त नसें दिमाग को गलत संकेत भेजती हैं या संकेत भेजना बंद कर देती हैं। इससे कभी-कभी ठंडा या गर्म महसूस करने की क्षमता भी खत्म हो जाती है, जो खतरनाक हो सकता है। यह लक्षण शुरुआती चेतावनी है जिसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
नर्व डैमेज से मांसपेशियों में कमजोरी होना
MedlinePlus के मुताबिक नर्व डैमेज होने पर मांसपेशियों में कमजोरी होने लगती है। इस स्थिति में चलने-फिरने में दिक्कत होती है और संतुलन बिगड़ सकता है। छोटी-छोटी चीजें पकड़ना मुश्किल हो सकता है, हाथ कांपते हैं या चीजें गिर जाती हैं। मांसपेशियों में ऐंठन, झटके या सूखने की समस्या भी हो सकती है, जिससे गिरने का खतरा बढ़ता है।
नर्व डैमेज में तेज चुभन वाला दर्द होता है
WebMD के मुताबिक नर्व डैमेज होने पर उस हिससे में चुभन वाला, गहरा या बिजली जैसा झटका देने वाला अहसास महसूस हो सकता है। यह दर्द लगातार बना रह सकता है या बीच-बीच में हो सकता है, खासकर हाथ, पैर, बाजू या टांगों में ये परेशानी हो सकती है। यह आम मांसपेशियों के दर्द से अलग और ज्यादा तेज होता है, जो रात में बढ़ सकता है।
बॉडी फंक्शन होता है प्रभावित
Cleveland Clinic के मुताबिक नर्व डैमेज होने से शरीर की ऑटोमेटिक क्रियाएं भी प्रभावित हो सकती हैं, जैसे पाचन, पसीना आना, पेशाब और यौन क्षमता। इस स्थिति में खड़े होते ही चक्कर या बेहोशी जैसा महसूस होता है। बहुत ज्यादा पसीना आना या बिल्कुल पसीना नहीं आना, पेट फूलना, कब्ज या निगलने में कठिनाई, पेशाब में रुकावट या बार-बार लीक होना, पुरुषों में नपुंसकता और महिलाओं में योनि में सूखापन होना ऑटोनॉमिक नर्व डैमेज का संकेत हो सकते हैं।
सेंसिटिविटी हो सकती है प्रभावित
नर्व डैमेज होने से स्किन की संवेदनशीलता बदल सकती है। हल्का कपड़ा छूने या हवा लगने पर दर्द या जलन महसूस हो सकती है। कुछ जगहों पर संवेदना पूरी तरह खत्म हो जाती है जिससे वहां दर्द या तापमान महसूस नहीं होता। कई बार बिना देखे हाथ-पैर की स्थिति का अंदाज़ा लगाना मुश्किल हो जाता है, जिससे संतुलन बिगड़ता है और गिरने का खतरा बढ़ जाता है।
हाई ब्लड प्रेशर की जड़ है ये 1 चीज़, इससे तुरंत कर लें तौबा, फिर इस लम्बी फूड लिस्ट को करें डाइट में शामिल, नॉर्मल हो जाएगा दिन भर का BP। पूरी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आप लिंक पर क्लिक करें।