आजकल के भागदौड़ भरे लाइफस्टाइल और खराब खानपान के चलते कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ गई है, जिसमें पेट से जुड़ी गैस, एसिडिटी और कब्ज आदि आम समस्याएं हैं। आज के समय में गलत खानपान, कम पानी पीने की आदत, फाइबर की कमी, ज्यादा तैलीय खाना, लगातार बैठे रहने से पेट साफ नहीं होता और मल कठोर हो जाता है। ऐसी स्थिति होने पर शौच के लिए जोर लगाने से मलाशय में दर्द होता है, खून भी आ सकता है और समय के साथ बवासीर जैसी गंभीर समस्याएं पनपने लगती हैं।
हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, पेट साफ न होने से न सिर्फ शारीरिक, बल्कि मानसिक परेशानी भी बढ़ सकती है। इसके चलते लगातार भारीपन महसूस होता है, सिरदर्द, चिड़चिड़ापन, तनाव और कई अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होने का खतरा बढ़ जाता है। हालांकि, बाजार में मिलने वाली कई प्रकार की दवाइयां कुछ समय के लिए राहत तो देती है, लेकिन ये शरीर की प्राकृतिक प्रक्रियाओं को बाधित कर देती हैं। इसके चलते ही आज भी पेट साफ करने के लिए घरेलू उपाय को सबसे ज्यादा लाभकारी और असरदार माना जाता है।
बर्मिंघम गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और अन्य शोधों के अनुसार, पेट से जुड़ी समस्या से राहत पाने के लिए खानपान से लेकर लाइफस्टाइल का ख्याल रखना बहुत ही आवश्यक होता है। चलिए आपको बताते हैं 5 असरदार घरेलू उपाय के बारे में, जो पेट को हल्का और हेल्दी रखने में बहुत लाभकारी साबित हो सकते हैं।
दूध और घी
रात को सोने से पहले एक कप गर्म दूध में एक चम्मच घी मिलाकर पीने से पेट आसानी से साफ हो जाता है। घी मल को नरम करता है और आंतों में घर्षण को कम करता है। दूध और घी का मिश्रण सुबह शौच को आसान बनाता है और गैस बनने से रोकता है। नियमित रूप से सेवन करने से पाचन तंत्र संतुलित रहता है और लंबे समय में कब्ज की समस्या कम हो जाती है।
खजूर
खजूर एक प्राकृतिक रूप से पेट साफ करने में असरदार होता है। खजूर में सोर्बिटोल नामक एक शर्करा अल्कोहल होता है, जो आंतों की कार्यक्षमता को बढ़ाता है। जिन लोगों को कब्ज की समस्या है, तो दिन में 2 से 5 खजूर खाने की कोशिश करें। सुबह खाली पेट खजूर खाएं। नियमित रूप से खजूर खाने से पाचन तंत्र अच्छा होगा।
लौंग का दूध
पाचन और कब्ज की समस्या से परेशान लोगों को लौंग वाला दूध पीना चाहिए। लौंग का दूध पाचन के लिए काफी प्रभावी हो सकता है। लौंग का दूध तैयार करने के लिए 1 पैन में 1 गिलास दूध और 2 लौंग डालकर अच्छी तरह से उबाल लें। इसके बाद दूध को छानकर हल्का सा ठंडा होने दें। इसके बाद इस दूध का सेवन करें। इस दूध को पीने से कब्ज और पाचन से जुड़ी समस्या से राहत मिल सकती है।
वहीं, NCBI में प्रकाशित एक शोध के मुताबिक, लिवर को हेल्दी रखने के लिए विटामिन ए और विटामिन डी की पर्याप्त मात्रा शरीर में जरूर होनी चाहिए।