गर्मी के मौसम में सॉलिड फूड कम और लिक्विड फूड ज्यादा भाते हैं। इस मौसम में भूख कम और प्यास ज्यादा लगती है। गर्मी में बढ़ता तापमान बॉडी में पानी की कमी कर देता है और बॉडी में कई तरह की परेशानियां बढ़ा देता है। इस मौसम में बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए, इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए एक खास फल मौजूद है जो बॉडी को डिटॉक्स करता है। जी हां हम बात कर रहे हैं पपीते की जिसका सेवन अगर कच्चा किया जाए तो ये फल रामबाण साबित होता है। अक्सर लोग पपीते का सेवन पका हुआ करते हैं, लेकिन आप जानते हैं कि कच्चा पपीता सेहत के लिए बेहद उमदा साबित होता है।

इस फल का अगर जूस बनाकर गर्मी में पिया जाए तो ये बॉडी को हाइड्रेट करता है। समर डाइट में अगर इस फल के जूस को शामिल किया जाए तो ये बेहद शक्तिशाली साबित होता है। आइए जानते हैं कि गर्मी में कच्चे पपीते के जूस का सेवन करने से सेहत पर कैसा असर होता है।

पाचन में होता है सुधार

कच्चे पपीते में पपेन नामक एक शक्तिशाली एंजाइम होता है, जो पाचन में सुधार करता है। यह एंजाइम प्रोटीन को तोड़ने में मदद करता है, जिससे बॉडी पोषक तत्वों को आसानी से अवशोषित करती है। कच्चा पपीता का जूस बनाकर पीने से पाचन संबंधी समस्याओं को कम करने में बहुत मदद मिलती है। इसका सेवन पाचन को सुचारू और अधिक प्रभावी बनाता है। ये जूस ब्लोटिंग कंट्रोल करता है और पाचन से जुड़ी परेशानियां दूर होती हैं।

वजन घटाना होता है आसान

हेल्थलाइन के मुताबिक अगर आप कुछ पाउंड वजन कम करना चाहते हैं तो कच्चा पपीता एक बेहतरीन फूड साबित होगा। इसमें बहुत कम कैलोरी होती है लेकिन फाइबर भरपूर होता है जो पेट को लम्बे समय तक भरा रखता है।  इसमें भरपूर पानी और फाइबर होता है जो बॉडी से टॉक्सिन को बाहर निकालता है और बॉडी को हाइड्रेट करता है, जिससे वजन घटाना आसान होता है।

बॉडी से निकल जाते हैं सारे टॉक्सिन

पपीते के जूस का सेवन करने से बॉडी डिटॉक्स होती है और बॉडी से सारे टॉक्सिन बाहर निकल जाते हैं। ये एक नेचुरल डिटॉक्सिफायर है जो शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है। हाई फाइबर ये फल पाचन में सहायता करता है। जबकि पपैन और काइमोपैपैन जैसे एंजाइम प्रोटीन के टूटने में सहायता करते हैं, जिससे ब्लोटिंग और कब्ज की समस्या नहीं होती। गर्मी में इस जूस का नियमित सेवन करने से लिवर और किडनी की सफाई होती है। गर्मियों के मौसम में ये ड्रिंक बेहद उपयोगी है।

इम्यूनिटी होती है मजबूत

कच्चे पपीते का सेवन करने से इम्यूनिटी मजबूत होती है और बॉडी का बीमारियों से बचाव होता है। कच्चे पपीते में मौजूद विटामिन सी एक एंटीऑक्सीडेंट है जो इम्यूनिटी को मजबूत करता है। ये इम्यून सिस्टम को विकसित और बेहतर बनाता है। इसका सेवन करने से सीजनल बीमारियों से बचाव होता है और बॉडी हाइड्रेट रहती है। अपनी डाइट में कच्चे पपीते के जूस को शामिल करके आप संक्रमण से बचाव कर सकते हैं। ये जूस एनर्जी को बूस्ट करता है। 

Vitamin Deficiencies and Cracked Heels: बॉडी में इन 3 विटामिन की कमी से फटने लगती हैं एड़िया, स्किन सूखकर बन जाती है पापड़, डॉक्टर ने बताया रिकवरी का तरीका। आप भी फटी एड़ियों का इलाज करना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें और तरीका पढ़ लें।