प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने मंत्रिमंडल में शामिल शीर्ष सांसदों के साथ बैठक करने के बाद पूर्णबंदी लगाए जाने की घोषणा की। अर्डर्न ने बताया कि उन्होंने विषाणु के बारे में और जानकारी हासिल करने के लिए एहतियाती कदम उठाने का फैसला किया है।

गौरतलब है कि कोरोना विषाणु को मात देने के करीब छह महीने बाद पहली बार देश में पूर्णबंदी लगाई गई है, जो बुधवार तक जारी रहेगी।
अर्डर्न ने कहा कि मैं न्यूजीलैंड के सभी निवासियों से मजबूत और साथ ही उदार बने रहने की अपील करती हूं। उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि ऐसा कुछ भी होने पर हम सभी एक जैसा ही महूसस करते हैं।

हम सभी को लगता है कि दोबारा यह ना हो, लेकिन याद रखें, हम पहले भी इस स्थिति का सामना कर चुके हैं और इसका मतलब है कि हमें इससे एकसाथ निकलना आता है। अधिकारियों ने बताया कि आॅकलैंड में माता-पिता और उनकी बेटी संक्रमित पाई गई हैं। महिला एक कैटरिंग कंपनी में काम करती है, जहां हवाई जहाज कंपनी के कर्मचारियों के कपड़े धोने का काम होता है और इस पहलू को ध्यान में रखकर भी जांच की जा रही है, कहीं कोई यात्री तो संक्रमित नहीं था।

आॅकलैंड के बाहर बाकी देश में भी पाबंदियां लगाई गई हैं। इसके तहत 100 से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर पाबंदी है। न्यूजीलैंड की आबादी पचास लाख है और यहां कोरोना विषाणु संक्रमण के अब तक 2300 से अधिक मामले सामने आए हैं। वहीं, संक्रमण से 25 लोगों की मौत हुई है।