Year Ender 2024: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस साल कई बदलाव किए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस साल ऐसी कई दवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया, जो लंबे समय तक उपयोग के बावजूद स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो रही थीं। सरकार ने साल 2024 में लगभग 156 दवाओं पर प्रतिबंध लगाया है।
केंद्र सरकार ने कॉम्बिनेशन वाली दवाएं जो सेहत के लिए खतरनाक बन रही थी, उन्हें बाजार से हटा दिया। इन दवाओं में सर्दी, खांसी-जुकाम, इंफेक्शन से लेकर शुगर की दवाएं भी शामिल हैं। चलिए आपको बताते हैं इस साल 2024 में सरकार ने किन दवाओं पर बैन लगाया है।
इन कॉम्बिनेशन वाली दवाओं पर लगा बैन
- मेफेनामिक एसिड+ पेरासिटामोल इंजेक्शन
- लेवोसेटिरिजिन +फेनिलफ्रीन एचसीएल+ पेरासिटामोल
- सेटिरिजिन HCL+ पैरासिटामोल +फेनिलफ्रीन HCL
- पैरासिटामोल +क्लोरफेनिरामाइन मैलेट +फेनिल प्रोपेनोलामाइन
- कैमिलोफिन डाइहाइड्रोक्लोराइड 25 mg+ पैरासिटामोल 300mg
कई रिसर्च में भी यह बात सामने आई है कि इन दवाओं के लंबे समय तक उपयोग से हार्ट संबंधी समस्याएं और ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है। सरकार ने जिन 156 दवाओं पर बैन लगाया है उसमें दर्द से लेकर डायबिटीज और कॉकटेल यानी मिली-जुली दवा शामिल हैं। दरअसल, कॉकटेल दवा वो होती हैं, जो डॉक्टर दो अलग तरह की बीमारी में अलग 2 दवाएं लिखते हैं। ऐसे में कुछ कंपनियों ने दो अलग तरह की बीमारी के लिए दी जाने वाली दो दवाओं का एक संयोजन तैयार किया, उन्हें कॉकटेल दवा कहते हैं।
एंटी एलर्जिक दवा
केंद्र सरकार ने जिन दवाओं पर बैन लगाया उसमें एंटी एलर्जिक दवाएं भी शामिल हैं। जैसे ब्रोमेलैन, प्रोटीएज, अल्फा गैलेक्टोसिडेज, हेमिकेल्यूलेस आदि। इसके अलावा बालों की दवा में एंटीपैरासिटिक को भी बैन किया गया। हालांकि, इन दवाओं को बैन करने के साथ ही सरकार ने नई दवाओं को भी मंजूरी दी, जिनके इस्तेमाल से किसी तरह का नुकसान नहीं हो।
फेनिलेफ्रीने की दवाओं पर लगा बैन
फेनिलेफ्रीने दवाएं भी इस साल बैन की गई हैं। ये सर्दी, खांसी और नजला जैसी सामान्य समस्याओं के इलाज के लिए उपयोग की जाने वाली दवा हैं। कई रिसर्च में यह सामने आया कि फेनिलेफ्रीने दवा का ज्यादा उपयोग करने पर कार्डियक अरेस्ट जैसी स्थितियां पैदा हो सकती हैं।
यूरिन इंफेक्शन की दवा हुई बैन
यूरिन इंफेक्शन के इलाज के लिए दी जाने वाली ऑफलोक्सासिन और फ्लेवोजेट का कॉम्बिनेशन को भी सरकार ने बैन किया है। इन दवाओं के ज्यादा सेवन से इम्यूनिटी पर प्रभाव पड़ सकता है, जिसके चलते इन्हें बैन किया गया।
पेरासिटामोल दवाइयां
आमतौर पर पैरासिटामोल का इस्तेमाल दर्द, फीवर और अन्य वायरल बुखार के लिए अधिक किया जाता है। पैरासिटामोल का अधिक सेवन करना हेल्थ के लिए खतरनाक हो सकता है, इससे लिवर और किडनी पर असर पड़ सकता है। इसलिए पैरासिटामोल की हाई डोज वाली दवाओं पर बैन लगा दिया गया है।
इसके अलावा विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, 2024 में दुनिया भर में डेंगू ने कहर मचाया है। पिछले साल के मुकाबले इस साल दोगुना मामले दर्ज किए गए हैं।
