मुंह का कैंसर (Oral Cancer) एक ऐसी गंभीर बीमारी है जिसमें मुंह के अंदर के tissues में असामान्य और अनियंत्रित कोशिका वृद्धि होती है। इस बीमारी का नाम सुनते ही सबसे पहला जो कारण हमारे जहन में आता है तो वो है तंबाकू, सिगरेट, नशीले पदार्थों का सेवन है। लेकिन आप जानते हैं कि मुंह का कैंसर होने के लिए सिर्फ नशीले पदार्थों का सेवन ही जिम्मेदार नहीं है बल्कि HPV संक्रमण, खराब ओरल हाइजीन, दांतों की समस्या,दांतों में लम्बे समय तक घाव या जलन होना,पोषक तत्वों की कमी और आनुवंशिकी जिम्मेदार है।
श्रीराम मेमोरियल अस्पताल लखनऊ में ENT सर्जन डॉक्टर अनुराग दीवान ने बताया अगर मुंह में कोई भी छाला है और जो दो हफ्तों से ज्यादा है तो आप तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। अगर आपके मुंह में सफेद पैचेज है, खाना खाते हैं और खाना में मौजूद मसाले लगते हैं तो आप तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। मुंह के कैंसर के लक्षण शुरुआत मामूली हो सकते हैं लेकिन समय के साथ यह गंभीर रूप ले सकते हैं। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि मुंह का कैंसर क्या है और ये मुंह में कहां-कहां होता है और इसके शुरुआती लक्षण कौन-कौन से हैं और इससे कैसे बचाव किया जा सकता है।
ओरल कैंसर क्या है?
मुंह का कैंसर एक ऐसा कैंसर है जो मुंह में कई जगहों जैसे लिप्स, जुबान के पास, अपर लिप्स, लोअर लिप्स, जीभ का पिछला हिस्सा (dorsum of tongue) और साइट ऑफ टंग, तलवा में ये कैंसर हो सकता है। मुंह के किसी भी हिस्से में होने वाले कैंसर को माउथ कैंसर कहा जाता है।
ओरल कैंसर के लक्षण कौन-कौन से हैं?
- मुंह में घाव या अल्सर जो 2-3 हफ्तों में ठीक न हो।
- गाल के अंदर या मसूड़ों पर मोटा या कठोर धब्बा।
- मुंह के अंदर या जीभ पर सफेद या लाल धब्बे।
- चबाने, बोलने या निगलने में परेशानी।
- दांतों का हिलना या बिना कारण दांत गिर जाना।
- गले में दर्द
- कान में दर्द
- जबड़े या गाल में सूजन
- मुंह से बार-बार खून आना
- आवाज में बदलाव होना
- सांसों में दुर्गंध होना
- अचानक वजन घटना
- भूख कम होना
- गले में गांठ जो लंबे समय तक बनी रहे ये माउथ कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।
ओरल कैंसर का पता लगाने के लिए कौन से टेस्ट हैं जरूरी
ओरल कैंसर का पता लगाने के लिए बायोप्सी की जाती है। बायोप्सी और दूसरे टेस्ट की मदद से इस बीमारी का पता लगाया जा सकता है। अगर शुरुआत में मुंह के कैंसर का पता लग जाए तो आसानी से इस बीमारी पर काबू पाया जा सकता है।
ओरल कैंसर का इलाज
कैंसर का इलाज तीन तरीके से किया जाता है। कैंसर की ग्रोथ के देखते हुए सर्जरी की जाती है। रेडियोथेरेपी और कीमोथेरेपी की मदद से कैंसर का इलाज किया जा सकता है।
बीमारी से बचाव कैसे करें
- नशीले पदार्थों जैसे तंबाकू, सिगरेट और गुटखा का सेवन करने से परहेज करें।
- हेल्दी डाइट का सेवन करें। डाइट में फल और सब्जियों का सेवन करें।
- ओरल हाइजीन का ध्यान रखें। दांतों की और मुंह की साफ सफाई का ध्यान रखें।
- मुंह के कैंसर का इलाज संभव है, तुरंत लक्षणों को पहचानें और बीमारी से बचाव करें।
सर्दी में रोजाना 1 चम्मच भुनी हुई अलसी खाएं, BP रहेगा नॉर्मल और वजन हो जाएगा कम, बॉडी को मिलेंगे चौंकाने वाले फायदे। इन सीड्स की पूरी जानकारी हासिल करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।