morning habits for energy: आज के समय में बहुत से लोग सुबह उठते ही कॉफी का सहारा लेते हैं। बिना एक कप कॉफी पिए उन्हें फ्रेश महसूस नहीं होता। हालांकि कॉफी तुरंत एनर्जी देने का काम करती है, लेकिन इसका ज्यादा सेवन धीरे-धीरे सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकता है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या कॉफी के बिना भी सुबह खुद को फ्रेश और एक्टिव महसूस किया जा सकता है? तो जनरल फिजिशियन एंड इम्यूनाइजेशन ऑफिसर, डॉ. पीयूष मिश्रा के अनुसार, हमारे शरीर को सुबह के समय नेचुरल तरीकों से रिचार्ज करने की जरूरत होती है। सही आदतें अपनाकर हम बिना कैफीन के भी दिनभर एनर्जेटिक और फोकस्ड रह सकते हैं। तो चलिए डॉ. पीयूष मिश्रा से जानते हैं ऐसे ही 5 आसान और असरदार तरीके, जिन्हें अपनाकर आप एनर्जेटिक महसूस कर सकते हैं।

शरीर का नेचुरल डिटॉक्स

सुबह उठते ही खाली पेट एक गिलास गुनगुना पानी पीना शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता है। अगर इसमें आधा नींबू निचोड़ लिया जाए तो इसका असर और भी बढ़ जाता है। यह मेटाबॉलिज्म को एक्टिव करता है, पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है और शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकालने में मदद करता है। नींबू में मौजूद विटामिन C इम्युनिटी बढ़ाता है और सुबह की थकान को दूर करता है। यह आदत कॉफी की जगह एक हेल्दी और नेचुरल एनर्जी बूस्टर बन सकती है।

मॉर्निंग स्ट्रेचिंग या योग

सुबह-सुबह शरीर को हल्का सा मूवमेंट देना बहुत जरूरी है। बिस्तर से उठते ही 5–10 मिनट की हल्की स्ट्रेचिंग या योग करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और शरीर में ऑक्सीजन का प्रवाह बढ़ता है। सूर्य नमस्कार, प्राणायाम या साधारण स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज सुबह की सुस्ती को दूर कर देती हैं। यह तरीका न सिर्फ एनर्जी देता है, बल्कि मांसपेशियों को भी एक्टिव करता है और पूरे दिन शरीर में फुर्ती बनाए रखता है।

ठंडे पानी से चेहरे को दें ताजगी

सुबह आंखें खुलते ही ठंडे पानी से चेहरा धोना एक छोटा लेकिन असरदार तरीका है। इससे नींद तुरंत खुल जाती है और दिमाग एक्टिव हो जाता है। ठंडा पानी ब्रेन को एक तरह का नेचुरल झटका देता है, जिससे स्लीपीनेस कम होती है। साथ ही यह स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है। यह आदत आपको बिना कॉफी के भी फ्रेश और अलर्ट महसूस करा सकती है।

हेल्दी ब्रेकफास्ट से मिलेगी असली एनर्जी

सुबह का नाश्ता अगर सही हो, तो दिनभर एनर्जी बनी रहती है। प्रोटीन, फाइबर और अच्छे फैट से भरपूर ब्रेकफास्ट जैसे ओट्स, अंडा, फल, दही, ड्राय फ्रूट्स या अंकुरित अनाज शरीर को जरूरी पोषण देते हैं। खाली पेट सिर्फ कॉफी पीने से एनर्जी तो मिलती है, लेकिन वह थोड़े समय के लिए होती है। वहीं पौष्टिक नाश्ता शरीर और दिमाग दोनों को लंबे समय तक एक्टिव रखता है।

सुबह की सैर और ताजी हवा

सुबह के समय खुली हवा में 10–15 मिनट टहलना शरीर और दिमाग दोनों के लिए बेहद फायदेमंद है। सूरज की हल्की किरणें विटामिन D देती हैं और बॉडी क्लॉक को सही करती हैं। ताजी हवा से फेफड़ों को ज्यादा ऑक्सीजन मिलती है, जिससे मूड बेहतर होता है और तनाव कम होता है। यह आदत दिन की शुरुआत को पॉजिटिव और एनर्जेटिक बनाती है।

पॉजिटिव सोच

सुबह उठकर दिन के लिए एक छोटा सा लक्ष्य तय करना या पॉजिटिव सोच के साथ दिन की शुरुआत करना दिमाग को मोटिवेशन देता है। इससे ब्रेन में डोपामिन रिलीज होता है, जो आपको एक्टिव और उत्साहित महसूस कराता है। यह मानसिक एनर्जी, कॉफी से मिलने वाली एनर्जी से कहीं ज्यादा असरदार और लंबे समय तक रहने वाली होती है।

निष्कर्ष

कॉफी के बिना भी सुबह को एनर्जेटिक बनाना पूरी तरह संभव है। जरूरत है बस कुछ अच्छी और नेचुरल आदतें अपनाने की। गुनगुना पानी, योग, ताजी हवा, हेल्दी ब्रेकफास्ट और पॉजिटिव सोच… ये सभी मिलकर आपकी सुबह और पूरे दिन को बेहतर बना सकते हैं।

डिस्क्लेमर

यह स्टोरी सामान्य जानकारी के उद्देश्य से तैयार की गई है। किसी भी तरह के स्वास्थ्य संबंधी बदलाव या डाइट में परिवर्तन करने से पहले अपने डॉक्टर या योग्य हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

नेस्थिसियोलॉजिस्ट और पेन मेडिसिन फिजिशियन डॉ. कुनाल सूद के मुताबिक, कुछ आदतें जो देखने में सामान्य लगती हैं, वही दिल को नुकसान पहुंचाती हैं। पूरी जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें।