क्या पिछले कुछ समय से आपको भी अपने पैरों में असामान्य दरारें नजर आ रही हैं या क्या आप पैरों में खुजली की समस्या से परेशान हैं? अगर हां, तो बता दें कि सामान्य सी नजर आने वाली ये समस्याएं गंभीर स्वास्थ्य स्थिति की ओर इशारा भी हो सकती हैं।

दरअसल, हाल ही में डॉ. एड्रियन स्ज़नाजडर और डॉ. गिउलिया गंडोल्फो ने अपने इंस्‍टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में डॉ. बताते हैं कि पैरों में नजर आने वाले इस तरह के लक्षण आपके लिवर से जुड़ी गंभीर बीमारियों की ओर संकेत हो सकते हैं। आइए समझते हैं इस बारे में विस्तार से-

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

मामले को लेकर इंडियन एक्सप्रेस संग हुई खास बातचीत के दौरान हैदराबाद के केयर हॉस्पिटल्स बंजारा हिल्स में क्लिनिकल डायरेक्टर और सीनियर कंसल्टेंट गैस्ट्रोएंटरोलॉजी डॉ. आकाश चौधरी ने बताया, ‘पैरों में दरारें, एलर्जी और अन्य लक्षण कभी-कभी लिवर से जुड़ी समस्याओं का संकेत दे सकते हैं। ऐसे में इन लक्षणों पर ध्यान देना जरूरी हो जाता है।’

डॉ. चौधरी बताते हैं, ‘अगर आपको समय-समय पर पैरों में दरारें और इनमें दर्द, जलन या खुजली का सामना करना पड़ रहा है, तो ऐसे में एक बार लिवर की जांच जरूर करा लें। दरअसल, हमारा लिवर शरीर के लिए जरूरी लगभग 500 कामों में अहम भूमिका निभाता है। हालांकि, इनमें बॉडी का डिटॉक्सिफिकेशन, मेटाबॉलिज्म और ब्लड सर्कुलेशन सबसे आम हैं। अब, जब लिवर ठीक ढंग से काम नहीं कर राता है, तो ऐसे में शरीर में टॉक्सिन जमा होने लगते हैं। इससे खासकर स्किन ड्राई, रफ या फटी हुई नजर आने लगती है।’

इन लक्षणों को भी न करें नजरअंदाज

  • अगर बिना किसी स्पष्ट कारण खासकर आपके पैरों में लगातार तेज खुजली का एहसास परेशान कर रहा है, साथ ही ये स्थिति कई दिनों से बनी हुई है, तो बिना अधिक समय गवाए हेल्थ एक्सपर्ट्स से सलाह जरूर लें।
  • अगर आपके हाथ या पैरों की उंगलियों पर छोड़े-छोड़े पानी भरे दानें उभर रहे हैं, साथ ही इन दानों में भी खुजली का एहसास परेशान करता है, तो ये लिवर से जुड़ी परेशानी की ओर इशारा हो सकता है।
  • अगर आपको पैरों की स्किन या तलवों पर लाल और भूरे रंग के चकत्ते नजर आ रहे हैं या बॉडी के किसी भी पार्ट पर मकड़ी के जाले की तरह छोटी-छोटी कोशिकाएं उभरी नजर आ रही हैं, तो ये भी खराब लिवर की ओर इशारा करती हैं। इस तरह की कंडीशन को स्पाइडर एंजियोमास कहा जाता है।
  • पैरों में लगातार होने वाला दर्द, तलवों का गर्म महसूस होना या पैरों से आने वाली तेज गंध लिवर से जुड़ी समस्याओं की ओर संकेत हो सकता है। दरअसल, जब लिवर बॉडी से विशाक्त पदार्थों को प्रभावी ढंग से साफ नहीं कर पाता है, तो इस स्थिति में ऐसी परेशानियां बढ़ जाती हैं।
  • इन सब से अलग बिना वजह पैरों में रहने वाली सूजन और नाखूनों पर फंगस की स्थिति भी खराब लिवर हेल्थ की ओर इशारा कर सकती है।
  • ऐसे में अगर आपको पिछले कुछ समय से लगातार इन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो हेल्थ एक्सपर्ट्स से सलाह कर लिवर की जांच जरूर कराएं।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।