Health News Updates, Pneumonia: सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को संक्रमण के बाद निमोनिया (pneumonia) हो गया है। जिसके चलते वह अस्पताल मे भर्ती हैं। स्थिति को देखते हुए उन्हें जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया है। वहीं यूनीसेफ और एव्री ब्रीथ काउंट की एक स्टडी सामने आई है जिसमें बताया गया है कि भारत में निमोनिया के कारण हर घंटे 14 बच्चे दम तोड़ रहे हैं। इन बच्चों की उम्र 5 साल या उससे कम है। फाइटिंग फॉर ब्रीथ इन इंडिया के अनुसार, 2018 में 1 लाख 27 हजार से ज्यादा पांच साल या उससे कम उम्र के बच्चों की मौत हो गई।
WHO Report on pneumonia: हर घंटे 14 बच्चे दम तोड़ रहे हैं
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में हर चार मिनट में पांच या इससे कम उम्र के बच्चे की मौत हो रही है। जिसके पीछे निमोनिया के अलावा कुपोषण और प्रदूषण एक बड़ी वजह है। यह जानकारी सेव दि चिल्ड्रेन के डिप्टी डायरेक्टर ऑफ हेल्थ एंड न्यूट्रीशन, डॉक्टर राजेश खन्ना ने दी। एक स्टडी के अनुसार, भारत में 2017 में 14 प्रतिशत बच्चे निमोनिया के कारण मारे गए। इस साल यह बच्चों की मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण रहा। 2018 में 1 लाख 27 हजार से ज्यादा बच्चों की इसी के चलते मौत हुई। रिपोर्ट के अनुसार, भारत में हर चार मिनट में एक बच्चे की मौत होती है। जिसकी उम्र पांच साल या उससे कम होती है। इन बच्चों की मौत का बड़ा कारण निमोनिया के अलावा कुपोषण और प्रदूषण है।
pneumonia symptoms: निमोनियान के लक्षण
>> खांसी आना
>> कुछ वक्त बाद बलगम वाली खांसी होना
>> कई बार खांसी में खून आना
>> सांस लेने में दिक्कत होना
>> सांसें तेज चलने लगना
>> बेचैनी
>> सीने में दर्द उठना
>> भूख न के बराबर लगना
>> लो ब्लड प्रेशर</p>
pneumonia precaution: निमोनिया से बचाव
>> निमोनिया कई तरह का होता है। इनमें से कुछ में टीके बचाव कर सकते हैं। अगर आपमें इसके लक्षण दिख रहे हों तो तुरंत डॉक्टर मिल उपचार कराएं।>> निमोनिया से बच्चों को बचाने के लिए अलग अलग टीके होते हैं। जिन्हें चिकित्सक से मिल जानकारी लेनी चाहिए।
>> किसी भी बीमारी का बड़ा कारण संक्रमण होता है। इसलिए अपने आस पास सफाई का ध्यान जरूर रखें।
>> धूम्रपान से दूरी बना कर रखें।
>> स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है। इसके लिए पूरी नींद और संतुलित भोजन लें। एक्सरसाइज करें।
