थायराइड एक ऐसी परेशानी है जिसके लिए तनाव, खराब डाइट और बिगड़ता लाइफस्टाइल जिम्मेदार है। पुरुषों की तुलना में ये बीमारी महिलाओं को ज्यादा प्रभावित करती है। इस बीमारी के लिए थायराइड ग्रंथि जिम्मेदार है। थायराइड ग्रंथि गले के सामने स्थित होती है और यह शरीर में हार्मोन का उत्पादन करती है, जो मेटाबॉलिज्म को कंट्रोल करती है। जब थायराइड ग्लैंड का कार्य सामान्य से अधिक या कम हो जाता है तब थायराइड की बीमारी होती है। ये बीमारी तब होती है जब थायराइड ग्लैंड पर्याप्त मात्रा में टी3 और टी4 नहीं बनाता जिसके लिए कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं।
थायराइड के मरीजों की संख्या में तेजी से इज़ाफा हो रहा है, क्योंकि उनकी अपनी इम्यूनिटी थायराइड ग्लैंड पर हमला कर रही है। कंटेंट क्रिएटर डॉ. सेर्मेड मेझेर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके बताया है कि लगभग 12% आबादी की इम्यूनिटी उनके थायरॉयड ग्लैंड पर हमला कर रही है और कई लोगों को इसके बारे में पता भी नहीं है।
ये ग्लैंड थायरोक्सिन नामक एक हार्मोन छोड़ता है जो यह कंट्रोल करने में मदद करता है कि आपके शरीर में कोशिकाएं कितनी तेजी से काम करती हैं। इस परेशानी के लिए जेनेटिक कारण,तनाव, एपस्टीन बर्र वायरस (Epstein Barr virus) जैसा संक्रमण जिम्मेदार हो सकता है। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि इम्यूनिटी थायराइड ग्लैंड पर क्यों हमला करती है और बॉडी में उसके कौन-कौन से लक्षण दिखते हैं।
इम्यूनिटी थायराइड ग्लैंड पर क्यों हमला करती है?
इम्यूनिटी थायराइड ग्लैंड पर क्यों हमला करती है?
थायराइड ग्लैंड मेटाबॉलिज्म, एनर्जी के स्तर और ओवर ऑल हेल्थ को कंट्रोल करने में अहम भूमिका निभाता है इसलिए इस परेशानी को कंट्रोल करना बेहद जरूरी है। कंसल्टेंट फिजिशियन बेंगलुरू में एमबीबीएस, एमडी, जनरल मेडिसिन,डॉ. पैलेटी शिवा कार्तिक रेड्डी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया जब आप तनाव में रहते हैं तो आपका शरीर कोर्टिसोल यानी तनाव हार्मोन को रिलीज करता है। समय के साथ बढ़ा हुआ कोर्टिसोल स्तर इम्यूनिटी को प्रभावित करता है जिससे अतिसक्रियता और सूजन बढ़ जाती है। एक्सपर्ट ने बताया क्रोनिक तनाव एक ट्रिगर के रूप में कार्य कर सकता है,ये इम्यूनिटी के हमले को बढ़ा सकता है।
इम्यूनिटी थायराइड को बिगाड़ती है तो बॉडी में दिखते हैं ये लक्षण
- इम्यून सिस्टम थायराइड पर हमला करता है तो बॉडी में थकान रहती है। पर्याप्त नींद लेने के बाद भी थकान कम नहीं होती
- जिन लोगों की इम्यूनिटी थायराइड ग्लैंड पर हमला करती है उनके वजन में बदलाव आता है। बेवजह उनका वजन कम हो सकता है या बढ़ सकता है।
- मूड पूरी तरह बदलता रहता है। मिजाज में चिड़चिड़ापन, चिंता या अवसाद में बढ़ोतरी होती है।
- इस परेशानी में हेयर फॉल रहता है और बाल पतले होने लगते हैं।
- स्किन ड्राई होने लगती है और स्किन पर खुजली खासकर कोहनी और घुटनों पर होती है।
- गर्म तापमान में भी ठंड महसूस होना भी इसका लक्षण हैं।
- मल त्यागने में कठिनाई या कम मल त्याग होना भी इसके लक्षण है।