TMKOC Nattu Kaka aka Ghanshyam Nayak: सब टीवी पर प्रसारित होने वाला कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लोगों के पसंदीदा धारावाहिकों में से एक है। पिछले 13 सालों से लोगों के चेहरे पर आने वाली मुस्कुराहट का कारण बनने वाले इस सीरियल के सभी कलाकार अपनी जोरदार एक्टिंग से सीरियल में जान फूंकते हैं। तारक मेहता के नट्टू काका आज दर्शकों के चहेते और प्रसिद्ध कलाकारों में से एक हैं। जेठालाल (दिलीप जोशी) की दुकान में काम करने वाले नट्टू काका ने अपने 57 साल के करियर में करीब 350 से अधिक हिंदी और गुजराती फिल्मों में काम किया है। मगर एक समय ऐसा भी आया था जब उनके पास बच्चों की फीस भरने के भी पैसे नहीं थे। आइए जानते हैं विस्तार से –
बतौर बाल कलाकार की शुरुआत: घनश्याम नायक ने साल 1960 में आई फिल्म ‘मासूम’ में बाल कलाकार की भूमिका निभाकर अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। तब उनकी उम्र महज 7 साल की थी। उसके बाद घनश्याम नायक थियेटर में काम करने लगे। वो बताते हैं कि उस समय फिल्म इंडस्ट्री में संघर्ष तो था ही, साथ ही पैसे भी बेहद कम मिलते थे।
दिन भर काम के एवज में कमाते थे केवल इतना: एक इंटरव्यू में नायक बताते हैं कि पुराने दौर में 24-24 घंटे काम करने के बावजूद भी मेहनताने के रूप में उन्हें केवल 3 रुपये मिलते थे। वहीं, कई बार तो उससे भी वंचित रह जाते थे। इतनी परेशानियां देखने के बावजूद घनश्याम ने हार नहीं मानी और एक्टिंग करना जारी रखा।
उधार लेकर देते थें बच्चों की फीस और घर किराया: इंडस्ट्री में उन दिनों पैसा नहीं मिलने के कारण घनश्याम कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अपनी आर्थिक कठिनाइयों के बारे में बताते हुए वो कहते हैं कि उस समय में पैसों की किल्लत इतनी अधिक थी कि अपने घर का किराया व बच्चों की फीस तक देने में वो असमर्थ थे। ऐसी हालत में वो अपने पड़ोसियों से उधार मांग कर किराया व फीस चुकाते थे।
अब कितनी है सैलरी: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तारक मेहता में ‘नट्टू काका’ के रोल के लिए घनश्याम नायक को प्रति एपिसोड करीब 30 हजार रुपये फीस मिलती है। वो कहते हैं कि सीरियल में काम शुरू करने के बाद ही उनकी जिंदगी में स्थिरता आई और उनकी आमदनी का एक फिक्स जरिया बना। तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा, आज घनश्याम नायक मुंबई में 2-2 घरों के मालिक हैं।
हाल में हुई है सर्जरी: कुछ वक्त पहले ही घनश्याम नायक की सर्जरी हुई थी। जिसकी वजह से वह 9 महीना छुट्टी पर थे। 16 मार्च से 16 दिसंबर तक वो तारक मेहता और एंक्टिग कि दुनिया से दूर थे। एक इंटरव्यू मे वो कहते हैं कि “आखिरी इच्छा है कि वह अंतिम सांस तक तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शूटिंग करते रहें। तारक के सेट पर ही वह आखिरी सांस लेना चाहते हैं। वह भी मेकअप के साथ।”