किडनी हमारी बॉडी का अहम अंग है जिसका काम बॉडी से टॉक्सिन को बाहर निकालना और बॉडी की साफ-सफाई करना है। बॉडी के इस जरूरी अंग की साफ-सफाई और सेहत का ध्यान नहीं रखा जाए तो किडनी की कार्यक्षमता पर असर पड़ेगा और किडनी अपना काम ठीक से नहीं कर पाएगी। किडनी की कार्यक्षमता प्रभावित होने पर हमारी बॉडी में टॉक्सिन जमा होने लगेंगे और बॉडी बीमारियों का घर बन जाएगी। किडनी से जुड़ी परेशानियों की बात करें तो किडनी में स्टोन होना और किडनी इन्फेक्शन की परेशानी लोगों को ज्यादा होती है।

अगर लम्बे समय तक किडनी की परेशानी का इलाज नहीं किया जाए तो क्रोनिक किडनी डिजीज बन जाता है और किडनी खराब होने की संभावनाएं बढ़ने लगती हैं। किडनी से जुड़ी परेशानियों में बात करें तो किडनी इंफेक्शन के लिए कई कारण जिम्मेदार हैं जैसे

  • यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन
  • किडनी में पथरी होना
  • कमजोर इम्यून सिस्टम
  • कैथेटर का इस्तेमाल करने से भी किडनी में इंफेक्शन हो सकता है।
  • रिवर्स मूत्र प्रवाह जिसमें यूरीन किडनी की बजाय वापस यूरेटर में बहता है जिससे इंफेक्शन हो सकता है।
  • कभी-कभी किडनी में इंफेक्शन शरीर के दूसरे हिस्सों से भी फैलता है।
  • जीवनशैली और हाइजीन का ध्यान नहीं रखता या बार-बार पेशाब रोका जाए तो यूरिन में इंफेक्शन हो सकता है।

नेशनल किडनी फाउंडेशन के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जोसेफ़ वासालोटी ने बताया किडनी में इंफेक्शन होने पर बॉडी में कुछ खास लक्षण दिखते हैं जिन्हें समझना जरूरी है। किडनी में इंफेक्शन होने पर जो लक्षण बॉडी में दिखते हैं वो हैं इम्यूनिटी कमजोर होना जिससे बुखार होता है, पेट में दर्द होना, यूरिन में ब्लड आना, सेप्सिस, दस्त और पेशाब में जलन होना शामिल है।

किडनी इंफेक्शन का इलाज कैसे करें

  1. किडनी के इंफेक्शन से बचाव करना है तो दिन भर में पानी का सेवन ज्यादा करें। पानी ज्यादा पिएंगे तो किडनी ठीक से काम करेगी और बॉडी में जमा टॉक्सिन को बाहर निकालेगी। रोज कम से कम 8-10 गिलास पानी जरूर पिएं।
  2. किडनी में इंफेक्शन होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। इंफेक्शन कम करने के लिए डॉक्टर एंटीबायोटिक का सेवन करेंगे। यह दवाएं संक्रमण को खत्म करने में मदद करती है।
  3. गर्म पानी की सिकाई करें। अगर किडनी में दर्द हो रहा है तो गर्म हीटिंग पैड को किडनी वाले हिस्से पर रखकर सिकाई करें फायदा होगा।
  4. हेल्दी डाइट का सेवन करें। डाइट में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स गुणों से भरपूर फल और सब्जियों का सेवन करें। फल और सब्जियों का सेवन करने से इम्यूनिटी मजबूत होती है और इंफेक्शन से बचाव होता है।
  5. अगर पेशाब में जलन है या पेशाब में खून या बदबू आ रही है तो आप तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। ये इंफेक्शन के गंभीर लक्षण हैं।
  6. संक्रमण से बचाव करने के लिए जल्दी जल्दी पेशाब करें। पेशाब रोकने से परेशानी बढ़ सकती है।

आंतों की सूजन होने पर तेजी से बनती है पेट में गैस, इन 5 फूड को तुरंत डाइट का बना लें हिस्सा, बिना दवा सुधर जाएगी गट हेल्थ। पूरी जानकारी हासिल करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।