किडनी हमारे शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है, जो बल्ड से विषाक्त पदार्थों को हटाने और इन्हें फिल्टर कर यूरिन के रास्ते बाहर निकालने का काम करती है। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो ह्यूमन बॉडी में मौजूद दोनों किडनी मिलकर हर 24 घंटे में लगभग 200 लीटर तरल पदार्थ फिल्टर करती हैं। वहीं, अगर ये सही ढंग से काम करना बंद कर दें, तो शरीर के डिटॉक्सीनेशन की प्रक्रिया बाधित हो जाती है और कई बीमारियां व्यक्ति को घेर सकती हैं। ऐसे में किडनी की सेहत का ख्याल रखना बेहद जरूरी हो जाता है। इसी कड़ी में इस लेख में हम आपको 5 ऐसे लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बताते हैं कि हमारी किडनी पर गलत असर पड़ रहा है। इन लक्षणों को पहचानने से किडनी से जुड़ी बीमारियों का सही समय पर इलाज किया जा सकता है।

ड्राई और खुजली वाली स्किन

किडनी ब्लड को फिल्टर करने से अलग रेड ब्लड सेल्स बनाने में भी मदद करती हैं। इससे हड्डियां मजबूत होती हैं और रक्त में खनिजों का सही स्तर बना रखता है। वहीं, किडनी के ठीक से काम नहीं करने पर बॉडी में खनिजों और पोषक तत्वों का संतुलन बिगड़ने लगता है, जिसका सीधा प्रभाव स्किन पर भी पड़ता है। इससे स्किन ड्राई होने लगती है, साथ ही पीड़ित व्यक्ति को बार-बार खुजली होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

बार-बार पेशाब आना

अगर आपको बार-बार पेशाब जाना पड़ रहा है, तो ये भी किडनी के खराब होने की ओर संकेत है। किडनी के खराब होने पर इनके फिल्टर क्षतिग्रस्त हो जाते हैं जिसके चलते व्यक्ति को बार-बार पेशाब आने की समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर आप भी इस तरह की परेशानी से जूझ रहे हैं, तो बिना अधिक देरी के डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

आंखों के नीचे बेवजह सूजन

अगर आप भी अपनी आंखों के नीचे बेवजह सूजन महसूस करते हैं, तो एक बार किडनी की जांच जरूर करा लें। आंखों के नीचे सूजन इस बात की ओर संकेत है कि आपके पेशाब में प्रोटीन की मात्रा का ज्यादा रिसाव हो रहा है। वहीं, पेशाब में प्रोटीन का आना एक प्रारंभिक संकेत है जो बताता है कि हमारे किडनी का फिल्टर क्षतिग्रस्त हो गया है।

पेशाब झागदार होना

वहीं, अगर पेशाब ज्यादा झागदार है, तो समझ जाइए कि पेशाब के माध्यम से शरीर का प्रोटीन ज्यादा बाहर आ रहा है। ऐसे में भी बिना अधिक देरी के डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी हो जाता है।

मसल्स क्रैम्पस होना

अगर आपको अक्सर उठते-बैठते मसल्स में क्रैम्पस की समस्या का सामना करना पड़ रहा है या पैर और पीठ में बेवजह जकड़न के साथ तेज दर्द महसूस हो रहा है, तो ये भी किडनी के खराब होने की ओर इशारा हो सकता है।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।