मां बनना दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास माना जाता है। हालांकि, ये एहसास अपने साथ कई चुनौतियां भी लेकर आता है। बच्चे के जन्म के बाद मां का अधिकतर समय यही जानने में लग जाता है कि उसके बच्चे के लिए क्या सही है और क्या गलत। ऐसे में कई सवाल नई मां को खूब परेशान भी करते हैं। इन्हीं सवालों में से एक है बच्चों को टैल्कम पाउडर लगाना चाहिए या नहीं।

दरअसल, खासकर गर्मी के मौसम में घमौरियों की स्थिति छोटे बच्चों को घेर लेती है। ऐसे में दादी नानी पाउडर लगाने की सलाह देती हैं। इसके अलावा शिशु को गर्मी और पसीने से बचाकर ठंडक पहुंचाने के लिए भी टैल्कम पाउडर लगाने की सलाह दी जाती है। हालांकि, अगर आप भी इन सलाह को मानकर ऐसा करती आ रही हैं, तो बता दें कि आप अनजाने में अपनी बच्चों की सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती हैं। आइए समझते हैं इस बारे में विस्तार से-

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

मामले को लेकर फेमस डर्मेटोलॉजिस्ट अंकुर सरीन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में डर्मेटोलॉजिस्ट बताते हैं, बच्चों के लिए टैल्कम पाउडर कई स्वास्थ्य जोखिम पैदा कर सकता है। जैसे-

श्वसन संबंधी समस्याएं

डॉ. सरीन के मुताबिक, टैल्कम पाउडर लगाते समय इसके बारीक कण मुंह और नाक के जरिए बेहद आसानी बच्चों के अंदर जा सकते हैं, जिससे खांसी जैसी श्वसन संबंधी समस्याओं से लेकर फेफड़ों को भी गंभीर नुकसान पहुंच सकता है।

कैंसर का खतरा

डॉ. सरीन बताते हैं, ‘कुछ अध्ययनों की रिपोर्ट बताती है कि टैल्क-बेस्ड पाउडर का लंबे समय तक इस्तेमाल कैंसर के जोखिम को बढ़ा सकता है। खासकर जेनिटल एरिया पर लगाने पर इससे ओवेरियन कैंसर का खतरा अधिक रहता है।’

त्वचा में जलन

इन सब से अलग डर्मेटोलॉजिस्ट के मुताबिक, टैल्कम पाउडर बच्चों की त्वचा में जलन भी पैदा कर सकता है, खासकर अगर बच्चे की त्वचा संवेदनशील है या अगर पाउडर मौजूदा डायपर रैश वाले क्षेत्रों पर लगाया जाता है, तो इससे परेशानी और अधिक बढ़ सकती है। ऐसे में बच्चों की स्किन पर टैल्कम पाउडर का इस्तेमाल करने से बचें।

इससे अलग गर्मी या घमौरियों की परेशानी से निजात पाने के लिए आप हेल्थ एक्सपर्ट्स से सलाह ले सकते हैं।

यहां देखें वीडियो-

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।