Coronavirus Outbreak: भारत में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। लोग इस वायरस के कहर से बचने के लिए WHO के निर्देशों को तो फॉलो कर ही रहे हैं, साथ ही साथ सोशल मीडिया पर फैल रही कई मिसइंफॉर्मेशन पर भी भरोसा कर रहे हैं। लोगों में इस घातक वायरस का इतना खौफ बैठ गया है कि वो घर से बाहर निकलने से भी कतरा रहे हैं। इस वायरस के कारणों को लेकर जो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, उसके मुताबिक चिकेन खाने से ये वायरस लोगों को अपनी चपेट में ले सकता है। इस वजह से कई लोगों ने चिकेन खाना बंद कर दिया है जिससे उसके दामों में गिरावट आ गई है। हालांकि, ‘दी इंडियन एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट में इस बात का खंडन किया गया है कि चिकेन और कोरोना वायरस में कोई संबंध है।

क्या चिकेन खाने से फैल सकता है वायरस: फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) के चीफ जी एस जी अय्यंगर के मुताबिक चिकेन खाने से कोरोना वायरस हो सकता है, इस बात का अब तक कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं मिला है। उनके अनुसार, ये केवल एक मिसकॉन्सेप्शन है कि चिकेन से ये वायरस फैलता है और वो इस बात का पूरी तरह से खंडन करते हैं। वहीं, फूड सेफ्टी ऑफ आयरलैंड (FSAI) की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये वायरस लोगों में खाने के माध्यम से नहीं फैलता है।

इन बातों का रखें ख्याल: भले ही चिकेन या कोई भी पॉल्ट्री प्रॉडक्ट खाने से कोरोना वायरस का खतरा नहीं है लेकिन लोगों को इस बात के प्रति सचेत रहना चाहिए कि वो जो भी खा रहे हैं वो पूरी तरह पका हुआ हो। अधपका भोजन आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) भी कच्चा या फिर अधपका एनिमल प्रॉडक्ट खाने से मना करता है। इसलिए रॉ मीट, यहां तक कि रॉ मिल्क को पकाते समय भी ध्यान देने की जरूत है ताकि कोई भी चीज अधपका (Undercooked) न रह जाए।

कोरोना वायरस से कैसे हो सकते हैं संक्रमित: ऐसा कोई व्यक्ति जो कोरोना वायरस से संक्रमित है जब वो छींकता या खांसता है तो उसके मुंह से कुछ ड्रॉपलेट्स निकलती हैं। अगर कोई दूसरा व्यक्ति इन ड्रॉपलेट्स के संपर्क में आता है तो वो भी इस वायरस से संक्रमित हो जाता है। इसके अलावा, कोई भी इंफेक्टेड सर्फेस को छूने के बाद जब कोई व्यक्ति अपना चेहरा, मुंह या नाक को छूता है तो भी उसे संक्रमण का खतरा हो सकता है। इसलिए बार-बार हाथ धोने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है।