International Dog Day 2023: कुत्ते को इंसान का सबसे वफादार साथी माना जाता है। कहते हैं कि ये जानवर मरते दम तक अपने मालिक का साथ निभाता है और उनकी सुरक्षा में कभी कोई कसर नहीं छोड़ता। इंसान के जीवन में कुत्ते के इसी महत्वपूर्ण योगदान को समझने के लिए हर साल 26 अगस्त के दिन को अंतर्राष्ट्रीय कुत्ता दिवस (International Dog Day) के तौर पर मनाया जाता है।

माना जाता है कि सगे-संबंधी और दोस्त आपको धोखा दे सकते हैं, लेकिन पालतू कुत्ता आपसे कभी गद्दारी नहीं करता है। ऐसे में इंसानों के इस सच्चे दोस्त की सेहत का ख्याल रखना बेहद जरूरी हो जाता है। वहीं, अगर आपके घर में भी पालतू कुत्ता है, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। आपको बता दें कि बीते कुछ समय से कुत्तों में कैंसर के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको कुत्तों में कैंसर के कुछ आम लक्षणों के बारे में बता रहे हैं। इन लक्षणों को पहचानकर आप समय रहते अपने पैट डॉग्स को किसी गंभीर खतरे की चपेट में आने से बचा सकते हैं।

इससे पहले जान लेते हैं कि किन कुत्तों में कैंसर का अधिक खतरा रहता है और कुत्तों में ये कैसे फैलता है?

कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के पशु चिकित्सा विभाग द्वारा की गई इस स्टडी के अनुसार, कैनाइन ट्रांसमिसिबल वेनेरियल ट्यूमर (CTVT) एक प्रकार का संक्रामक कैंसर है, जो कुत्तों को तेजी से प्रभावित करता है। इसे ट्रांसमिसिबल वेनेरियल ट्यूमर (TVT) और स्टिकर सार्कोमा के नाम से भी जाना जाता है। आमतौर पर ये कुत्तों के गुप्तांगों को प्रभावित करता है। वहीं, शारीरिक रूप से संपर्क में आने पर ये कैंसर सेल्स एक कुत्ते से दूसरे के शरीर में फैल सकती हैं। इसके अलावा कम मामलों में ये जानवर की नाक, मुंह और स्किन को भी प्रभावित करता है। इस तरह की स्थिति में ये केवल सूंघने और चाटने भर से भी फैल सकता है।

क्या हैं लक्षण?

  • कुत्तों में कैंसर का सबसे आम लक्षण नोडल (शरीर में सूजन या गांठ पड़ना) की उपस्थिति है। ये नोडल एक ट्यूमर में बदल जाता है, जो शरीर के अन्य हिस्सों में विकसित होकर धीरे-धीरे फैलने लगता है।
  • अगर आपके कुत्ते के मुंह, कान या शरीर के किसी अन्य हिस्से से अचानक तेज गंध आ रही है, तो ये भी उनके शरीर में बन रहे कैंसर का संकेत हो सकता है। ऐसा होने पर तुरंत उसकी जांच कराएं।
  • घाव का जल्दी ना भरना भी कुत्तों में कैंसर का एक आम लक्षण है। अगर आपके डॉग को शरीर के किसी हिस्से पर चोट लगी है और लंबा समय बीत जाने के बाद भी इसके घाव भर नहीं पाए हैं, तो एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
  • अचानक डॉग्स का वजन बेहद कम हो जाना भी अच्छा संकेत नहीं है। ऐसा कुत्तों के पेट में बन रहे ट्यूमर के कारण हो सकता है।
  • कुत्तों के गले के आसपास सूजन और सांस लेने में परेशानी होना भी कैंसर का एक आम लक्षण है।
  • इन सब के अलावा अधिक पेशाब आना, पेशाब से खून आना या पेशाब करते वक्त दर्द महसूस होना भी कुत्तों में कैंसर का संकेत हो सकता है।

इस तरह के लक्षण नजर आने पर अपने पैट डॉग्स को पशु चिकित्सक के पास जरूर ले जाएं। बता दें कि इंसानों की तरह, बेहतर जीवन के लिए कुत्तों में भी शुरुआती समय में बीमारियों का सही इलाज हो सकता है।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।