Coronavirus Pandemic: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से अब तक 60 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में भी दिनों-दिन इस वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। इस बीच, अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के ब्रांक्‍स जू नामक चिड़िया घर में एक टाइगर इस घातक वायरस से संक्रमित पाया गया है। बता दें कि किसी गैर पालतू जानवर के कोरोना वायरस संक्रमित होने का ये पहला मामला है। इससे पहले बेल्जियम में एक पालतू बिल्ली और हॉन्ग कॉन्ग में 2 पालतू कुत्तों में इस वायरस की पुष्टि हुई थी। टाइगर में संक्रमण फैलने के बाद भारत सरकार ने भी चिड़ियाघरों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

कर्मचारी के जरिये टाइगर में फैला संक्रमण: ‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रोंक्स चिड़ियाघर की मादा टाइगर नादिया कोरोना वायरस से पॉजिटिव है। आयोवा स्थित नेशनल वेटर्नरी सर्विस लैब के टेस्ट में मादा टाइगर को संक्रमित पाया गया है। इस खबर की मानें तो नादिया के अलावा उसकी बहन अज़ुल, दो अन्य टाइगर और तीन अफ्रीकी शेरों में सूखी खांसी देखी गई है। चिड़ियाघर के अधिकारियों ने अनुमान लगाया है कि वहीं के किसी कर्मचारी से ये मादा टाइगर संक्रमित हुई है। उन्होंने कहा कि किसी ऐसे कर्मचारी से यह संक्रमण जानवर तक पहुंचा जिसमें पहले लक्षण नहीं देखे गए थे।

इन जानवरों में है संक्रमण की ज्यादा आशंका: वन्य जीव विशेषज्ञों के मुताबिक कोविड-19 संक्रमण बंदर, गोरिल्ला, चिंपैंजी में फैलने की आशंका होती है। हालांकि, विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बात का कोई सबूत नहीं है कि संक्रमित जानवर अपने द्वारा संक्रमण को और ज्यादा जानवरों में फैला सकते हैं। बता दें कि ब्रोंक्स चिड़ियाघर में नादिया के अलावा चार टाइगर और तेंदुआ, चीता भी हैं लेकिन इनमें किसी तरह की बीमारी के लक्षण नहीं देखे गए हैं।

भारत ने जारी की एडवाइजरी: न्यूयॉर्क में एक टाइगर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर के बाद भारतीय सरकार ने भी सभी चिड़ियाघरों को एडवाइजरी जारी कर दी है। इस रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ‘देशभर के चिड़ियाघरों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी लक्षण / असामान्य व्यवहार के लिए सीसीटीवी के माध्यम से 24/7 जानवरों की निगरानी करें और न्यूयॉर्क के ब्रोंक्स ज़ू में बाघ को हुए कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर हाई अलर्ट पर रहें।’