होली एक ऐसा मस्ती का त्यौहार है जिसमें इंसान इतना रंग जाता है कि खुद पर काबू नहीं कर पाता। रंगों के इस त्योहार में लोग जमकर एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाते हैं, तरह-तरह के पकवान और गुजिया खाते हैं। इस मौके पर भांग पीकर मस्त होने का चलन सदियों पुराना है। होली पर भांग का सेवन लोग मट्ठा के साथ मिक्स करके, पकौड़े बनाकर और दूसरे पकवानों में करते हैं। आप जानते हैं कि आपको मदहोश करने वाली भांग आपके दिल के लिए खतरा बन सकती है।

हृदय रोग विशेषज्ञ ने डॉ. हर्षल इंगले ने बताया भांग का ज्यादा सेवन करने से सीने में तेज दर्द, सांस फूलना और हार्ट बीट बढ़ने का खतरा बढ़ सकता है। इसे अगर ज्यादा लिया जाता तो पूरा शरीर पसीनों से तर हो सकता है और दिल के लिए खतरा बढ़ सकता है,खासकर युवाओं में। यह नशीला पदार्थ हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर को बढ़ाता है, जिसका मतलब है कि आपका दिल और उसकी धमनियां तनाव में हैं। इससे प्लाक फट सकता है या रक्त गाढ़ा होकर थक्के बन सकता है।

कई रिसर्च में ये बात साबित हो चुकी है कि भांग के अधिक बार सेवन से दिल के दौरे का खतरा अधिक होता है, रोजाना भांग का सेवन करने वालों में दिल के दौरे का खतरा 25% तक बढ़ सकता है जबकि नॉन यूजर की तुलना में स्ट्रोक का खतरा 42% अधिक होता है।

भांग क्या है और ये कैसे हार्ट अटैक का बनती है कारण

भांग cannabis sativa plant से प्राप्त होती है और इसमें ऐसे यौगिक होते हैं जो मस्तिष्क को आराम देते हैं और खुशी का अहसास कराते हैं। हेल्दी इंसान इसका सेवन करें तो ये सेहत के लिए हानिकारक नहीं होगी लेकिन जिन लोगों को पहले से ही दिल का रोग है उनके लिए भांग का सेवन जहर साबित होता है।

भांग शरीर में सिंपैथेटिक नर्वस सिस्टम को सक्रिय करती है, जिससे दिल की धड़कन तेजी से बढ़ जाती है, जो 20-50 प्रति मिनट तक बढ़ सकती है। दिल द्वारा अधिक ऑक्सीजन की मांग करना दिल की बीमारियों जैसे कोरोनरी आर्टरी डिजीज या हार्ट अटैक की फैमिली हिस्ट्री वाले मरीजों के लिए जोखिमपूर्ण हो सकता है। न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ़ मेडिसिन में प्रकाशित एक अध्ययन में पाया गया कि कैनाबिस का सेवन करने के एक घंटे के भीतर दिल का दौरा होने का खतरा लगभग पांच गुना बढ़ जाता है। आपको बता दें भांग का सेवन कार्डियक घटनाओं को ट्रिगर कर सकता है।

भांग का सेवन कैसे दिल के लिए खतरा बनता है?

एक्सपर्ट के मुताबिक भांग का सेवन करने से ब्लड प्रेशर में भी बदलाव होता है। भांग ज्यादा पीने से बीपी में उतार-चढ़ाव होता है जो दिल के लिए खतरा है। खासतौर पर उन लोगों के लिए जो पहले से ही ब्लड प्रेशर के शिकार हैं। भांग का सेवन करने से दिल की धड़कन बढ़ सकती है, जिसे टेकीकार्डिया कहा जाता है। यह स्थिति कुछ लोगों में चिंता या तनाव पैदा कर सकती है, जो दिल पर दबाव डाल सकती है। अगर भांग को धूम्रपान के रूप में सेवन किया जाए, तो धुएं में मौजूद हानिकारक रसायन दिल और रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचा सकते हैं, जिससे दिल का दौरा पड़ने का खतरा बढ़ सकता है। 

आंतों की सूजन होने पर तेजी से बनती है पेट में गैस, इन 5 फूड को तुरंत डाइट का बना लें हिस्सा, बिना दवा सुधर जाएगी गट हेल्थ। पूरी जानकारी हासिल करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।