Hypertension: Causes, symptoms, and treatments: हाइपरटेंशन एक ऐसा खतरा है जिसमें धीरे-धीरे आपका हार्ट, किडनी व शरीर के अन्य अंग काम करना बंद कर सकते हैं। इसके अलावा हाई बीपी के कारण आंखों पर भी असर पड़ता है। आजकल के समय में इसके शिकार रोगी आसानी से मिल जाते हैं। पर अच्छी बात यह है कि आयुर्वेद की मदद से इसका इलाज संभव है।
हाईपरटेंशन से बचाव करने के लिये या इसका रोगी होने के बाद अपनी भोजनशैली में बदलाव करना बेहद जरूरी है। जंक फूड, अल्कोहल, धूम्रपान आदि से परहेज करते हुए पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए। आयुर्वेद के अनुसार चुकंदर, आंवला, लाल और काला अंगूर, गाजर, पालक, मूली, अदरक, लहसुन, तुलसी के पत्ते, नीम के पत्ते, नींबू का रस, काली मिर्च, दालचीनी, अलसी, इलायची, सौंफ, जीरा, चोकर युक्त आटा, ब्राउन राइस, तिल और चावल की भूसी, पपीते का नियमित सेवन करने से ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है। वहीं हाईपरटेंशन के मरीजों को नमक का सेवन कम से कम करना चाहिए। हाईपरटेंशन के मरीज के लिये सेंधा नमक का सेवन करना बेहतर रहता है। कुदरती आयुर्वेद के संस्थापक मोहम्मद यूसुफ एन शेख, के अनुसार इसका इलाज स्वास्थ्य को और भी कई लाभ प्रदान करता है।
आज तनाव से भरपूर, भागदौड़ भरी आधुनिक जीवनशैली जिसमें जंक फूड का अधिक सेवन या तनाव दूर करने के लिये अल्कोहल, धूम्रपान और अनेक प्रकार का नशा करना आम बात हो गयी है। काम के कारण व्यायाम कर पाने का समय निकालना भी हमारे लिये मुश्किल हो गया है। अनियमित और असंयमित खान-पान के साथ पोषक तत्वों से युक्त खाद्य पदार्थ हमारे भोजन की थाली से दूर हो गये हैं। वहीं मोटापा भी आज बड़ी समस्या बन गया है और यह सब कारण जन्म देते हैं हाईपरटेंशन यानि उच्च रक्तचाप को जिसे साईलेंट किलर भी कहा जाता है।
गंभीर बात यह है कि आज बड़ी संख्या में युवा भी हाईपरटेंशन का शिकार हो रहे हैं। हार्ट अटैक, ब्रेन हैमरेज जैसी समस्याओं का शिकार होने वालों में युवा भी शामिल हैं जो इस बीमारी के बढ़ते दुष्प्रभाव और गंभीरता को दर्शाते हैं। दरअसल आयुर्वेदिक दवाओं का निर्माण लाभकारी जड़ी-बूटियों से किया जाता है जो शरीर पर किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं डालती। आयुर्वेदिक औषधियां न सिर्फ रक्तचाप को नियंत्रण में रखती हैं बल्कि तनाव को दूर करने के साथ हमारे लिवर, किडनी, हार्ट और आंखों की कार्यक्षमता में भी वृद्धि करती हैं।
(और Health News पढ़ें)
