डायबिटीज से परेशान लोगों को अपना ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित रखना काफी आवश्यक होता है। बुजुर्गों में सबसे ज्यादा डायबिटीज की बीमारी होती है। एक शोध के अनुसार भारत में हर 6 में एक व्यक्ति डायबिटीज से ग्रसित है। बुजुर्गों के लिए ब्लड शुगर लेवल का बढ़ना काफी चिंताजनक हो सकता है। क्योंकि, बढ़ती उम्र के साथ लोगों का शरीर कमजोर होने लगता है और साथ ही रोग-प्रतिरोधक क्षमता भी कम होने लगती है। ऐसे में किडनी संबंधी समस्याएं, हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ जाता है।
हालांकि, बुजुर्गों में डायबिटीज के इस खतरे को और ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए यह उपाय कारगर साबित हो सकते हैं।
-खाने में शामिल करें हाई फाइबर फूड्स: डायबिटीज से जूझ रहे लोगों को अपने खाने में ऐसी चीजों को शामिल करना चाहिए, जिसमें अधिक मात्रा में फाइबर मौजूद हो। क्योंकि, अधिक शुगर, कैलोरी और कार्बोहाइड्रेट वाला खाना आपके शरीर में इंसुलिन के उत्पादन को बढ़ा सकता है। जिसके कारण खून में शुगर लेवल की मात्रा भी बढ़ सकती है। ऐसा खाना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
ऐसे में साबुज अनाज की रोटी, नाशपाती, तरबूज, जौ, राई, ब्रोकोली, गाजर, मटर, स्वीटकॉर्न और सीड्स जैसी चीजों का सेवन करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
-रोजाना एक्सरसाइज करें: योग और एक्सरसाइज करने से डायबिटीज को भी कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है। इसके लिए रोजाना करीब आधे घंटे तक आपको व्यायाम करना चाहिए। साथ ही आपको टहलना भी चाहिए, क्योंकि, इससे ग्लूकोज लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है।
ज्यादा से ज्यादा पानी का करें सेवन: जो बुजुर्ग डायबिटीज की समस्या से ग्रसित हैं, उन्हें अपने शरीर में पानी की कमी नहीं होने देनी चाहए। क्योंकि, यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे में लगातार पानी का सेवन करने से ना सिर्फ आपके शरीर से विषाक्त पदार्थ बाहर हो जाते हैं, बल्कि यह आपको हाइड्रेटेड रखने में भी मदद करता है।
मानसिक स्वास्थ्य का रखें ध्यान: ज्यादा तनाव और चिंता डायबिटीज के खतरे को बढ़ा सकती है। इससे शरीर में ब्लड शुगर लेवल भी बढ़ जाता है। ऐसे में बुजुर्गों को अपने मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना बेहद ही जरूरी होता है। इसलिए आपको समय-समय पर डॉक्टर की सलाह लेते रहनी चाहिए।