कान में दर्द होने के कई कारण हो सकते हैं। यह दर्द काफी पीड़ादायक होता है। बच्चों में कान के दर्द की समस्या सबसे ज्यादा होती है। कानों में मैल जम जाने से, सर्दी-जुकाम, साइनस इंफेक्शन या फिर कैविटीज की वजह से कानों में दर्द हो सकता है। कभी-कभी लोग कान को साफ करते वक्त उसकी नालिका को चोट पहुंचा देते हैं। जिसके कारण भी दर्द हो सकता है।

कान में दर्द होने के कारण: कान में दर्द होने के कई कारण हो सकते हैं। सर्दी-जुकाम अगर ज्यादा दिनों तक बना रहे, तो इसका असर कान पर पड़ने लगता है। जिससे सुनने की क्षमता भी कम होने लगती है।

कान का पर्दा काफी संवेदनशील और छोटा होता है, अक्सर बच्चे अपने कानों में कुछ चीज डाल देते हैं, जिसके कारण पर्दा फट जाता है। इससे उनके कानों में तेज दर्द हो सकता है। इसके अलावा सिर पर गंभीर चोट, बहुत तेज आवाज और मध्य कान में संक्रमण होने से भी दर्द हो सकता है।

आज कल बच्चे ओटाइटिस मीडिया से भी ग्रसित हो जाते हैं। यह मध्य कान में होने वाला एक संक्रमण है। इसमें कान में बहुत तेज दर्द होता है। साथ ही तेज बुखार, सुनने में कठिनाई की समस्या भी होने लगती है। अगर कान में ज्यादा मैल या वैक्स इक्ट्ठा हो जाए, तो यह भी दर्द का कारण हो सकता है।

हालांकि, कान के दर्द को घरेलू उपायों के माध्यम से ठीक किया जा सकता है।

लहसुन: खाने में इस्तेमाल किया जाने वाला लहसुन स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है। यह कान के दर्द से निजात दिलाने में भी मदद करता है। इसके लिए आप लहसुन, अदरक, सहजन के बीज, मूली और केले के पत्ते का अलग-अलग या फिर एक साथ रस निकाल लें। फिर हल्का गर्म होने पर इसकी एक से दो बूंद ही कान में डालें। इस उपाय से दर्द में राहत मिल सकती है।

इसके अलावा आप लहसुन का इस्तेमाल सरसों के तेल में भी कर सकते हैं। इसके लिए 2 से 3 बारीक कटे लहसुन की कलियों को सरसों के तेल में डालकर गर्म कर लें। फिर इस तेल को ठंडा करके, छान लें और 2-3 बूंद अपने कान में डालें। इससे आपको तुरंत आराम मिल सकता है।

जैतून का तेल: कान के दर्द में जैतून का तेल काफी लाभदायक होता है। जैतून के तेल को हल्का गरम करके कान में 3-4 बूंद डालने से भी आराम मिलता है।

मेथी: मेथी का इस्तेमाल भी कान के दर्द से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है। इसके लिए मेथी को पीसकर गाय के दूध में मिला लें। फिर इसकी कुछ बूंदें कान में डालें। बता दें, यह कान के संक्रमण में लाभदायक है।