छोटे पर्दे की फेमस एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से जूझ रही हैं। हिना ने खुद कुछ महीने पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए इस बात का खुलासा किया था। इसके बाद से लेकर वे आए दिन फैंस को अपनी सेहत से जुड़े अपडेट्स भी देती रहती हैं। इसी बीच अब एक्ट्रेस ने हाल ही में एक और ऐसी जानकारी दी है, जिसके बाद से उनके फैंस एक बार फिर काफी परेशान हो गए हैं।
दरअसल, हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि वे म्यूकोसाइटिस (Mucositis) नाम की एक और बीमारी का शिकार हो गई हैं। ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के लिए हिना खान कीमोथेरेपी ले रही हैं और म्यूकोसाइटिस इसी का एक साइड इफेक्ट है। आइए जानते हैं इस दर्दनाक कंडीशन के बारे में सब कुछ-
क्या है म्यूकोसाइटिस?
म्यूकोसाइटिस एक ऐसी कंडीशन है, जिसमें म्यूकोसा में गंभीर सूजन आ जाती है। वहीं, म्यूकोसा एक प्रकार की झिल्ली है। ये आपके मुंह से लेकर आपकी आंतों के माध्यम से पूरे गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट यानी जठरांत्र पथ से जुड़ती है। आसान भाषा में कहें, तो म्यूकोसाइटिस होने पर मुंह या आंत में सूजन और घाव जैसे लक्षण नजर आते हैं, जिससे पीड़ित के लिए कुछ भी खाना-पीना तक दुभर हो जाता है।
वहीं, म्यूकोसाइटिस की कंडीशन आमतौर पर कैंसर के कुछ ट्रीटमेंट जैसे कीमोथेरेपी या रेडियोथेरेपी के साइड इफेक्ट के रूप में हो सकती है।
कैसे पहचानें म्यूकोसाइटिस के लक्षण?
यूके नेशनल हेल्थ सर्विस (NHS) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कीमोथेरेपी या रेडियोथेरेपी जैसे ट्रीटमेंट लेने के 2 हफ्ते बाद से व्यक्ति को म्यूकोसाइटिस के लक्षण नजर आने शुरू हो सकते हैं।
वहीं, वैसे तो ये लक्षण अलग-अलग होते हैं, हालांकि कुछ आम संकेतों में पीड़ित को-
मुंह और मसूड़ों में सूजन
मुंह का सूखना
मुंह में खून आना
मसूड़ों या जीभ के साथ मुंह में घाव होना
गले में खराश और तेज दर्द
खाना या पानी निगलते समय मुंह और गले में दर्द होना
मुंह में या जीभ पर सफेद धब्बे या मवाद जैसा होना या
गाढ़ी लार आना जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं।
क्या है म्यूकोसाइटिस का इलाज?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, म्यूकोसाइटिस का कोई स्थायी इलाज नहीं है। मरीज को होने वाली परेशानियों और कैंसर के लक्षणों के आधार पर अलग-अलग तरह से ट्रीटमेंट दिया जाता है।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।