आज के समय में अनहेल्दी लाइफस्टाइल और खराब खानपान के चलते कई बीमारियां लोगों को घेर रही हैं। इनमें कुछ को हम पहचान पाते हैं, तो कई धीरे-धीरे शरीर को अंदर से खोखला करना शुरू कर देती हैं। कई बार इन बीमारियों के लक्षण इनते सामान्य होते हैं जिन्हें हम आमतौर पर नजरअंदाज कर आगे बढ़ जाते हैं। हालांकि, हमारी यही गलती समय के साथ बेहद भारी पड़ सकती है। इतना ही नहीं, कई बार तो व्यक्ति की जान तक पर बन आती है। इस लेख में हम आपको एक ऐसे ही लक्षण और उसके पीछे की वजह बताने जा रहे हैं जिसे आमतौर पर हम अनदेखा कर देते हैं, लेकिन समय के साथ ये बेहद घातक होती चली जाती है।
क्या है ये लक्षण?
गर्मी के मौसम में पसीना आना एक सामान्य समस्या है। इस मौसम में थोड़ा सा भी काम करने, एक्सरसाइज करने या धूप में महज 5 मिनट निकलने के बाद व्यक्ति पसीने से तर-तर हो जाता है। ऐसा होना बेहद आम है, लेकिन अगर आपको अचानक बिना किसी कारण के बहुत अधिक पसीना आ रहा है, तो आपको सावधान होने की जरूरत है। आम सी दिखने वाली ये समस्या आगे चलकर हार्ट अटैक, हार्ट फेलियर या स्ट्रोक जैसी गंभीर बीमारी का कारण भी बन सकती है।
क्यों आता है अधिक पसीना?
बता दें कि बिना किसी वजह के अधिक पसीना आना हाई कोलेस्ट्रॉल के चलते हो सकता है। कोलेस्ट्रॉल मोम जैसा एक चिपचिपा पदार्थ होता है जो हमारे लिवर में होता है। ये दो तरह का होता है, पहला एचडीएल जिसे शरीर के लिए अच्छा माना जाता है और दूसरा एलडीएल जिसे बैड कोलेस्ट्रॉल भी कहा जाता है। एलडीएल कोलेस्ट्रॉल धीरे-धीरे नसों के अंदरूनी हिस्सों में जमकर ब्लड सर्कुलेशन को प्रभावित करने लगता है। हाई लेवल में मौजूद होने पर ये बॉडी में खून के फ्लो को रोकने लगता है जिसके चलते व्यक्ति को हार्ट अटैक, हार्ट फेलियर या स्ट्रोक जैसी जानलेवा बीमारियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में समय रहते इसका इलाज करना बेहद जरूरी हो जाता है।
हार्ट तक बल्ड पहुंचाने वाली वाहिकाओं को कोरोनरी धमनियां कहते हैं। वहीं, जब इन धमनियों में कोलेस्ट्रॉल जमा हो जाता है, तो ये ब्लॉक हो जाती हैं। इसके चलते धीरे-धीरे हार्ट में ब्लड का फ्लो कम होने लगता है और हार्ट को ब्लड पंप करने के लिए अधिक मशक्कत करनी पड़ती है। दिल पर पड़ने वाले इस दबाव और शरीर के तापमान को कम रखने की कोशिश में अधिक पसीना निकलने लगता है, जो हार्ट अटैक के लक्षणों में से एक है। ऐसे में अगर आपको भी बिना वजह अचानक अधिक पसीना आ रहा है, तो इसे सामान्य समझने की गलती बिल्कुल ना करें। ऐसी सिचुएशन में बिना देरी किए तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।