आज के समय में हाई ब्लड प्रेशर की समस्या आम हो गई है। तनाव और भागदौड़ भरी जिंदगी के कारण अक्सर ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है। हाई ब्लड प्रेशर को उच्च रक्त चाप भी कहा जाता है। बता दें, एक स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में नॉर्मल ब्लड प्रेशर 120/80 mmHg होता है। अगर शरीर का ब्लड प्रेशर लेवल 140/90 mmHg या फिर उससे ज्यादा होता है, तो उसे हाई ब्लड प्रेशर माना जाता है। यह दिल का दौरा, ब्रेन स्ट्रोक और किडनी फेलियर जैसी गंभीर बीमारी का कारण भी बन सकता है।

हाई ब्लड प्रेशर के लक्षण: उच्च रक्तचाप यानी हाई ब्लड प्रेशर में तेज सिरदर्द, आंखों की रोशनी धुंधली होना, नाक से खून आना और सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याएं होने लगती हैं। इसके अलावा दिल का दौरा और ब्रेन स्ट्रोक जैसी जानलेवा बीमारी भी हो सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार करीब 33 फीसदी शहरी और 25 फीसदी ग्रामीण क्षेत्र के लोग उच्च रक्तचाप के मरीज हैं।

उच्च रक्तचाप जैसी गंभीर बीमारी से छुटकारा पाने के लिए होम्योपैथी दवाओं का इस्तेमाल भी किया जा सकता है । होम्योपैथी की एक मामूली सी खुराक हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद कर सकती है। खास बात यह है कि होम्योपैथी दवाओं का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता। होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के अनुसार हाई ब्लड प्रेशर की समस्या ज्यादा तनाव, चिंता, गुस्सा और ज्यादा नमक खाने से होती है।

होम्योपैथी चिकित्सा पद्धित में लक्षण के अनुसार दवाई दी जाती हैं। हाई बीपी को कंट्रोल करने के लिए बेरिएटा म्यूरिएटिकम, ग्लोनॉइन, विस्कोम एल्बम और क्राटीगस समेत कई दवाइयों का इस्तेमाल किया जाता है।

-बेरिएटा म्यूरिएटिकम (Baryta Muriaticum): यह दवाई उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करने में कारगर है। अगर आपका सिस्टोलिक प्रेशर डायस्टोलिक प्रेशर के मुकाबले ज्यादा है, या फिर तेज सिर दर्द और चक्कर आने जैसी समस्या हो रही है। तो इसके लिए बेरिएटा म्यूरिएटिकम दवाई का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, खास तौर पर यह दवा हाई बीपी से पीड़ित बुजुर्गों को दी जाती है।

-ग्लोनॉइन (Glonoine): जब अचानक से ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है, या फिर तेज सिरदर्द, हल्का-सा हिलने-डुलने पर भी सिरदर्द बढ़ना, सिर की नसों का तेजी से फड़कना, सिर दर्द के कारण भ्रम होने जैसी समस्याएं में इस दवाई का इस्तेमाल किया जाता है।

-बेलाडोना (Belladonna): सिर की नसों का तेज फड़कना, चेहरे और आंखों में फ्लशिंग और तेजी से सिर का दर्द बढ़ने में बेलाडोना कारगर साबित हो सकती है।