Heart Attack Symptom: दुनिया भर में हार्ट अटैक से होने वाली मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। हार्ट अटैक एक तरह से साइलेंट किलर भी कहा जाता है, ये खराब डाइट, बिगड़ते लाइफस्टाइल और अधिक तनाव के चलते होता है। दिल का दौरा अब अधिकांश मामलों में जानलेवा साबित हो रहा है। ऐसे में दिल को हेल्दी रखना बेहद जरूरी है। हालांकि, दिल का दौरा पड़ने से कुछ घंटे पहले शरीर में कुछ अनोखे लक्षण दिखने लगते हैं। अगर आप इन लक्षणों पर ध्यान दें तो हार्ट अटैक के खतरे से बचा जा सकता है। चलिए आपको बताते हैं हार्ट अटैक पड़ने से दो घंटे पहले हमारे शरीर में किस तरह के लक्षण होते हैं।

कैसे आता है हार्ट अटैक (Kaise Aata Hai Heart Attack)

दुनिया भर में हार्ट अटैक से होने वाली मौतों में भारी वृद्धि हो रही है। हार्ट अटैक का शिकार सिर्फ बुजुर्ग ही नहीं, बल्कि युवा भी तेजी से हो रहे हैं। दरअसल, जब हृदय की मांसपेशियों के हिस्से को पर्याप्त खून नहीं मिलता, तो दिल का दौरा पड़ने का खतरा है। हार्ट अटैक अचानक आता है और 2-3 मिनट के अंदर ही तेजी दर्द बढ़ जाता है। जिससे मौत तक हो जाती है।

विशेषज्ञों के मुताबिक, हार्ट अटैक किसी भी उम्र के व्यक्ति को आ सकता है। ऐसे में इससे जागरूक रहना बहुत ही आवश्यक है। जब दिल का दौरा पड़ता है, तो रोगी को आमतौर पर सीने में तेज दर्द, जबड़े में दर्द और पीठ दर्द महसूस होती है। हालांकि, दिल का दौरा पड़ने से कुछ घंटे पहले शरीर में कुछ खास लक्षण दिखने भी शुरू हो जाते हैं। अधिकांश समय लोग इस लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन इन्हें नजरअंदाज करने से समस्या और गंभीर हो जाती है और जान जाने का खतरा बढ़ जाता है। अगर आप इन लक्षणों पर ध्यान देंगे तो हार्ट अटैक के खतरे से बच सकते हैं।

हार्ट अटैक से पहले दिखते हैं ये लक्षण

दिल का दौरा यानी हार्ट अटैक पड़ने से कुछ घंटे पहले मरीज को छाती में या छाती के बीच में तेज दर्द होता है। छाती के अलावा शरीर में अचानक दबाव या दर्द महसूस होता है। यदि इस प्रकार का दर्द अचानक हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

हार्ट अटैक पड़ने से पहले शरीर के बायीं ओर, कंधे, गर्दन-पीठ में दर्द या किसी हिस्से में दबाव महसूस होना। यह दर्द धीरे-धीरे पेट की ओर बढ़ने लगता है और हार्ट अटैक पड़ने का खतरा बढ़ जाता है।

दिल का दौरा पड़ने से पहले न केवल सांस लेने में तकलीफ होती है, बल्कि हल्की शारीरिक गतिविधि से भी सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। सांस लेने में दिक्कत होना।

हार्ट अटैक आने से दो घंटे पहले मरीज को अचानक पसीना आने लगता है। इसके अलावा अचानक चक्कर आना भी हार्ट अटैक पड़ने का संकेत होता है।

आपको स्वास्थ्य समस्या महसूस हो रही है और शरीर में 6 लक्षण दिखाई दे रहे हैं, तो ब्रेन ट्यूमर हो सकता है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पढ़ें ब्रेन में पल रहे ट्यूमर के लक्षण

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।