Health News India, Weather news, Cold Wave in North India: ठंड के मौसम में लोग अक्सर आलस के कारण अपना ध्यान नहीं रख पाते हैं। जैसा कि हमें पता है कि इस साल कई ऐसे राज्य हैं जहां ठंड का प्रकोप बेहद ज्यादा है और तापमान बहुत ही कम हो चुके हैं। इस वजह से स्वास्थ्य प्रभावित होना बेहद नार्मल है। सर्दी-जुकाम, बुखार, टॉन्सिल के अलावा भी कई स्वास्थ्य समस्याएं हैं जो ठंड में काफी आम है। दिल्ली, नोए़डा, अमृतसर, बरेली समेत और भी कई राज्य हैं जहां तापमान 10 डिग्री से भी कम हो गई है, जिसके कारण बीमार होने की संभावना अधिक बढ़ गई है। खासतौर पर यदि आप खुद का ध्यान नहीं रखते हैं। ऐसे में अपना खास ध्यान रखने की जरूरत है।

इस ठंड में खुद को बचाने के लिए आप कई घरेलू उपचारों की मदद ले सकते हैं। लेकिन यदि आपकी समस्या इन उपचारों से भी नहीं ठीक होती है तो आपको जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करने की जरूरत है। हल्दी, गर्म पानी, शहद, अदरक जैसी कई अन्य घर में मौजूद चीजें हैं जिसका नियमित रुप से इस्तेमाल आपको सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार जैसी समस्याओं से बचाने में मदद करता है। इनमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन्स, मिनरल्स, एंटी-बैक्टीरियल गुण आपको कई स्वास्थ्य समस्याओं से राहत दिलाते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगें कि कैसे इस ठंड में खुद का ध्यान रखा जा सकता है और खुद को बीमारियों से बचाया जा सकता है।

आइए जानते हैं खतरनाक बन चुकी इस ठंड में किन रोगों का है खतरा और क्या करें घर बैठे उपाय:::

Live Blog

14:03 (IST)30 Dec 2019
Winter Care For Adults: ठंड के मौसम में व्यस्क कैसे रखें अपना ध्यान-

- खुद को गर्म रखें
- ठंड में निकलने से पहले गर्म कपड़े पहन लें
- दवाइयां साथ रखें
- एल्कोहल और धूम्रपान से दूर रहें

13:19 (IST)30 Dec 2019
सर्दियों में हार्ट अटैक का खतरा क्यों बढ़ जाता है

ठंड का मौसम ब्लड प्रेशर बढ़ा सकता है और कोलेस्ट्रॉल के स्तर को भी बढ़ा सकता है। दिल के दौरे के दो प्रमुख जोखिम कारक हैं। यह हृदय-धमकाने वाले थक्कों को बनाने के लिए रक्त की अधिक संभावना भी बना सकता है।

13:08 (IST)30 Dec 2019
सर्दी-जुकाम के लिए घरेलू उपचार-

1. शहद वाली चाय
2. अदरक खाएं क्योंकि उसमें एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण होते हैं
3. अजवायन खाएं
4. प्रोबायोटिक्स लें
5. अदरक वाली चाय पिएं

12:35 (IST)30 Dec 2019
सर्दियों में नवजात शिशु की देखभाल कैसे करें-

1. हाथ को हमेशा धोते रहें
2. ब्रेस्टफीड करवाएं
3. रुम को गर्म रखें
4. बच्चों को गर्म कपड़ें पहनाएं
5. टीकाकरण अनुसूची का पालन करें

12:11 (IST)30 Dec 2019
ठंड में फ्लू के लक्षण:

- सर्दी-जुकाम और खांसी
- सिर दर्द
- थकान
- बुखार
- उल्टी आना

12:07 (IST)30 Dec 2019
5 सावधानियां जो दिल की बीमारी वाले लोगों को ठंड के दौरान रखनी चाहिए

- ठंड से जितना हो सकें बचने की कोशिश करें
- खुद को गर्म रखें
- एल्कोहल ना पिएं
- गर्म कपड़ें पहनें
- एक्सरसाइज करें

12:02 (IST)30 Dec 2019
Winter Health Disease: ठंड में ये 5 बीमारियां होती हैं बेहद आम

- निमोनिया
- गले में खराश
- इंफ्लुएंजा
- सर्दी-जुकाम
- ब्रोन्कियोलाइटिस

11:57 (IST)30 Dec 2019
Weather Health Care Tips: ठंड में सर्दी-जुकाम वाले क्या करें:

- नमक वाले पानी से गार्गल करें
- स्टीम लें
- गर्म पानी से नहाएं
- खुद को हाईड्रेटेड रखें
- ज्यादा से ज्यादा आराम करें

11:54 (IST)30 Dec 2019
Health News India: ठंड में कैसे रखें खुद को हेल्दी

- मशरुम खाएं
- ओमेगा 3 फैटी एसिड डाइट में शामिल करें
- एक्सरसाइज करें
- मसालेदार खाना खाएं
- खुद को कवर कर के रखें

11:47 (IST)30 Dec 2019
Winter News: कैसे जानें कि आपको ठंड लग गई है

- तेज ठंड लगना
- पसीना आना
- सिर दर्द
- भूख कम लगना
- डिहाईड्रेशन
- मांसपेशियों में दर्द और ऐंठन होना
- कमजोरी महसूस करना