Blood Sugar, Dengue: अक्टूबर के पहले 12 दिनों में दिल्ली में डेंगू के 635 नए मामले सामने आए हैं। नागरिक निकाय की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल अब तक डेंगू के कुल 1,572 मामले सामने आए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार कुल मामलों में से अकेले सितंबर में 693 मामले सामने आए। अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं, तो ऐसे समय में आपको अधिक सावधानियों का पालन करना चाहिए। आइए जानते हैं डायबिटीज मरीजों के लिए डेंगू कितना खतरनाक है और उन्हें क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए।
पुणे के कार्डियोमेट क्लिनिक की जनरल फिजिशियन वैशाली पाठक ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि कहना है कि मधुमेह मरीजों को डेंगू से बचने के लिए अधिक सावधानियां बरतनी चाहिए। क्योंकि डायबिटीज के मरीजों को डेंगू का खतरा ज्यादा रहता है।
डॉ. पाठक कहती हैं कि मधुमेह, में डेंगू संक्रमित होने पर रोगियों में थ्रोम्बोसाइटोपेनिया यानी कम प्लेटलेट काउंट का खतरा बढ़ता है। उन्होंने कहा कि कभी-कभी, डेंगू में स्टेरॉयड के प्रयोग से ब्लड शुगर के लेवल में वृद्धि हो सकती है, जिससे परेशानी हो सकती है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भी उल्लेख किया है कि मधुमेह रोगियों में डेंगू रक्तस्रावी बुखार (डीएचएफ), डेंगू शॉक सिंड्रोम (डीएसएस) और गंभीर डेंगू (एसडी) होने का अधिक खतरा होता है। एक्सपर्ट के अनुसार डेंगू किसी के ब्लड शुगर लेवल को भी प्रभावित करता है। डॉ. कहती हैं कि ऐसा इसलिए है क्योंकि एडीज मच्छर के काटने से सूजन के कारण रोगियों का शुगर लेवल पहले से ही अधिक होता है, जिससे ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है।
डेंगू गैर-मधुमेह और पूर्व मधुमेह रोगियों में भी ब्लड शुगर लेवल को बढ़ाता है। डेंगू संक्रमण के दौरान ब्लड शुगर की नियमित रूप से जांच करनी चाहिए।